तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने की संभावना कम जताई जा रही थी और हुआ भी ऐसा ही। ममता ने खुद को इंडिया गठबंधन की बैठक से अलग कर लिया है।
जल्द ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी पार्टी के नेता जनता की नज़रों में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हुए है। विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन के अंदर भी लगातार आपसी मनमुटाव जारी है। इस बीच सवाल ये है कि कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा। सीटों के बंटवारे को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी-बिहार तक स्थानीय पार्टियों में मन मुटाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज (13 जनवरी) इंडिया गठबंधन की एक बैठक बुलाई गई जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल होने से साफ़ इनकार कर दिया है। दरअसल, आज सुबह 11:30 बजे INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई।
कौन-कौन हुआ शामिल
इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, आरजेडी के लालू यादव और तेजस्वी यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सीपीआई(एम) के सीताराम येचुरी, एनसीपी के शरद पवार और डीएमके की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए।
क्या है ममता की नाराज़गी की वजह
जानकारी के मुताबिक, बैठक में संयोजक के नाम पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही थी। जिसमें नीतीश कुमार का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो ममता इस बात से नाराज हो सकती है। जिसकी वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हुई। दूसरी तरफ, टीएमसी (TMC) की मानें तो उनका कहना है कि शनिवार की बैठक को लेकर उनके पास पहले से जानकारी नहीं थी। बैठक की सूचना शॉर्ट नोटिस पर दी गई है। जिस वजह से ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाई। क्योंकि ममता अपने दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।