Saturday, December 21, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiजब प्रदेश सरकार गिरनी नहीं, तो तीन निर्दलीयों ने वापस क्यों लिया...

जब प्रदेश सरकार गिरनी नहीं, तो तीन निर्दलीयों ने वापस क्यों लिया समर्थन?

Google News
Google News

- Advertisement -

मंगलवार को हरियाणा के राजनीतिक क्षितिज में जो कुछ देखने को मिला, उससे सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। हां, इससे भाजपा सरकार की साख पर जरूर थोड़ा बहुत बट्टा लगा। प्रदेश की सैनी सरकार अल्पमत में जरूर आ गई है। मंगलवार की सुबह खबर फ्लैश हुई कि चार निर्दलीय विधायक पूंडरी के रणधीर गोलन, चरखी दादरी के सोमवीर सांगवान, नीलोखेड़ी के धर्मपाल गांदर और बादशाहपुर के राकेश दौलताबाद सैनी सरकार से समर्थन वापस लेंगे। यह खबर आते ही प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ गया। लेकिन शाम को जब रोहतक में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रेस कांफ्रेंस में तीन ही निर्दलीय विधायक पहुंचे तो पता चला कि बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद बागी विधायकों में शामिल नहीं हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में ही सैनी सरकार से इस्तीफे और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई और इसके बाद मामला खत्म हो गया। सोशल मीडिया और चटपटी खबरों को परोसने वाले कुछ समाचार पत्रों को चटपटा मसाला मिल गया। सरकार से समर्थन वापस लेने वाले और समर्थन वापस लेने को प्रेरित करने वाले दोनों इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि वर्तमान परिस्थितियों में सरकार नहीं गिराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : नमक की कीमत जरूर अदा कर देना

अल्पमत में होते हुए भी सरकार को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। इसका कारण सिर्फ एक नियम है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लोर टेस्ट पास किया है। ऐसी हालत में छह महीने से पहले उन्हें किसी भी तरह के फ्लोर टेस्ट से गुजरने की जरूरत नहीं है। सितंबर में छह महीने पूरे होंगे, इसके एक ही महीने बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह सभी जानते हैं। फिर समर्थन वापसी का क्या तुक था? दरअसल, कांग्रेस और इन निर्दलीय विधायकों का मानना हो सकता है कि यदि इस समय सरकार को डिस्टर्ब किया गया, तो इसका प्रभाव 25 मई को दस लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान पर पड़ सकता है।

सैनी सरकार के अल्पमत में होने का प्रचार करके कुछ प्रतिशत वोट अपनी ओर खींचा जा सकता है। इसी रणनीति को अंजाम देने के लिए यह सब कुछ किया गया। बुधवार को जजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करे, जजपा बाहर से उसका समर्थन करेगी। पहली बात तो यह है कि यह बात ही बेतुकी है। दूसरे जजपा के दस में छह विधायक बागी हो रहे हैं। जब से भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा है, छह विधायक नाराज हैं। इन नाराज विधायकों में से चार भाजपा के संपर्क में हैं, तो दो कांग्रेस के। ऐसी स्थिति में जजपा सिर्फ चार या छह विधायकों के साथ कांग्रेस के बहुमत कहां से दिला पाएगी?

Sanjay Maggu

-संजय मग्गू

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Congress Modi Manipur:कांग्रेस नेता ने क्यों कहा,मणिपुर के लोगों का इंतजार जारी?

कांग्रेस ने(Congress Modi Manipur:) शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बार-बार विदेश जाने वाले प्रधानमंत्री कुवैत रवाना हो गए...

PM मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, भविष्य की साझेदारी पर चर्चा की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले, उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत के...

Kejriwal Congress:खेड़ा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- इस व्यक्ति के इतिहास के बारे में सबको पता है

कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर (Kejriwal Congress:)से जुड़े विषय पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा...

Recent Comments