Thursday, March 13, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTइस्‍तेमाल से पहले नए बर्तन को क्यों धोना जरूरी है ? जानें...

इस्‍तेमाल से पहले नए बर्तन को क्यों धोना जरूरी है ? जानें बड़ी वजह, साफ करने का क्या है सही तरीका

Google News
Google News

- Advertisement -

Lifestyle: अक्‍सर हम बाज़ार से नए बर्तन खरीदकर ले आते है और उन्हें साफ़ समझ कर बिना धोए ही इस्तमाल में ले लेते है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं, ऐसा करने से हमारी सहेत को क्या-क्या नुकसान हो सकते है? आइए जानते हैं नए बर्तनों को हमे क्यू साफ करना चाहिए।

आमतोर पर हम बाज़ार जाते रहते है ऐसे में हमे अपनी रसोई के लिए बर्तन पसंद आ जाते है, जिन्हें हम खरीद कर घर ले आते है और घर लाकर सबसे पहले इन्‍हें ट्राई करने के लिए कुछ मनपसंद रेसिपी बना लेते है। इसी बीच हम उन्हें साफ समझ कर साफ़ करना भूल जाते है, जबकि वह हकीकत में साफ़ नही होते है।

बर्तन सिर्फ आखों से साफ दिखने से साफ नही होता दरअसल जब बर्तन मार्किट में होते है, तो कई लोगो के हाथ लगते है उनमे से कुछ हाथ साफ भी होते है और कुछ गंदे भी, ऐसे में मार्किट में हुए Pollution से भी बर्तन काफी गंदा हो जाता है जो हमारी सहेत के लिए अच्छा नही होता है, ऐसे में इन्‍हें यूज़ करने से पहले अच्‍छी तरह साफ करना बहुत ही जरूरी है।

अब इन्हें साफ करने की बारी आती है, बर्तनों को साफ करने के लिए 1 चम्मच White Winegar ले, थोडा गरम पानी और 1 चम्मच Dish Washer ले इन तीनो को अच्छी तहरा मिलाने के बाद एक कपडे या जुने की मदद से उसे साफ़ कर ले। इस तरह Manufacturing के दौरान इस्‍तेमाल किए गए Oil या Polish का लेयर इन पर से हट जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने...

Recent Comments