Monday, September 16, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiविकास के पीछे क्यों पड़ा है सांप? CMO की जांच में सामने...

विकास के पीछे क्यों पड़ा है सांप? CMO की जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Google News
Google News

- Advertisement -

यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास दुबे को 40 दिन में सात बार सांप काटने का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर तमाम लोग तरह-तरह की बाते बना रहे है लेकिन अब इस मामले में एक के बाद एक खुलासे होते जा रहे है। जांच के लिए बनाई गई डॉक्टरों की टीम ने इसे लेकर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।

ये सच में हैरान करने वाला है कि एक सांप बार-बार एक ही शख्स को कैसे काट सकता है और सांप के काटने के बाद युवक ठीक भी हो जाता है। यूपी के फतेहपुर के विकास दुबे का दावा है कि उसे 40 दिन के अंदर 7 बार सांप काट चुका है। इस मामले की चर्चाएं तेज होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए और डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई। तीन सदस्यीय इस जांच टीम के मुताबिक, विकास को सिर्फ एक बार सांप काटने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में पाया गया कि विकास दुबे को साथ बार सांप ने नहीं काटा है बल्कि उसे स्नेक फोबिया है।

जांच रिपोर्ट में इलाज करने वाले डॉक्टर का भी बयान दर्ज किया गया है। जिसमें युवक को इलाज के दौरान 4 बार एंटी वेनम की नार्मल डोज देने का खुलासा हुआ है। पूछताछ में इलाज करने वाले ने कहा कि मुझे सांप की प्रजाति नहीं पता है। पीड़ित के परिजनों के कहने पर ही मैंने उसका सात बार इलाज किया है और चार बार मैंने उसे एंटी वेनम का नार्मल डोज लगाई थी। वन विभाग की टीम अब भी इस मामले से जुड़े तमाम सवालों की जांच कर रही है।

विकास को है स्नेक फोबिया?

छह बार विकास के इलाज के पर्चे चेक करने के बाद डिप्टी सीएमओ आरके वर्मा का कहना है, कि उससे पता चलता है कि युवक को एंटीवेनम (सांप काटने का इंजेक्शन) लगाया गया है साथ ही एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी दिए गए हैं जबकि उसके शरीर पर केवल एक बार सांप के काटने के निशान है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच के बाद विकास को स्नेक फोबिया होने की बात सामने आई है जिसकी वजह से उसे बार -बार ऐसा लगता है। परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक डॉक्टर या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराए जाने को कहा गया है दरअसल,
विकास ने अपनी बातों से दावा किया था कि सांप ने उसके सपने में आकर यह कहा कि अगर उसने नौवीं बार विकास को काट लिया तो उसे कोई नहीं बचा पायेगा। इसके बाद सीएमओ ने इस मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana BJP Congress: बीरेंद्र सिंह ने कहा, मोदी का प्रचार भी नहीं बदल पाएगा जनता का मन

विधानसभा चुनावों (Haryana BJP Congress: )से पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की स्थिति हरियाणा विधानसभा...

क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस?: धरती के श्वास की रक्षा का संकल्प

आज, 16 सितंबर को, पूरी दुनिया राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मना रही है। इस दिन का उद्देश्य ओज़ोन परत की रक्षा के महत्व...

Haryana AAP-BJP: AAP नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, BJP में लोकतंत्र खत्म

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (Haryana AAP-BJP:) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी है। इस...

Recent Comments