Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTपार्टी हाईकमान से जगजीत शर्मा की टिकट की करूंगा वकालत: रणदीप सुरजेवाला

पार्टी हाईकमान से जगजीत शर्मा की टिकट की करूंगा वकालत: रणदीप सुरजेवाला

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए पुत्र मोह छोड़ने के ब्यान पर कहा कि पहले मनोहरलाल खट्टर को अपने दत्तक पुत्र दुष्यंत चौटाला का मोह छोड़ना चाहिए। उक्त ब्यान सुरजेवाला ने पलवल में कांग्रेस नेता एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार पंडित जगजीत शर्मा के आवास पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। इतना ही नहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी किसान, मजदूर, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर भी जमकर निशाना साधा।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र पर हमला बोल रखा है। यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है और मर्यादा को बुलडोजर के नीचे कुचल रही है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला, हम स्वीकार करते हैं एक राज्य में कांग्रेस को भी बहुमत मिला है। बहुमत के चलते अब भाजपा का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है।

जिसके चलते भाजपा विपक्ष मुक्त संसद चाहती है। जिनका उन्होंने १४३ सांसदों को संसद से निष्कासित करके साबित कर दिया। मोदी सरकार ने लोकतंत्र का चीरहरण कर दिया। जिसकी सजा देश की जनता उन्हें देगी। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन को लेकर देश के फौजियों का अपमान किया गया। देश में मांगों को लेकर किसानों की शाहदत हुई लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

साथ ही उन्होंने तीन राज्यों में बनाऐ हुए भाजपा के मुख्यमंत्रियों को लेकर कहा कि सभी को दरकिनार कर सातवीं पंक्तियों के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि भाजपा में उसे पद मिलेगा जो मोदी की स्टाम्प के अनुसार चले। इसलिए ही उन्होंने ऐसे मुख्यमंत्री बनाऐ हैं। इसी तरह उन्होंने शर्मा जी को दरकिनार कर (रामबिलाश शर्मा) उन्होंने मनोहरलाल की चिट्ठी सौंप दी। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रजातंत्र में व्याचारिक मतभेद और प्रतिस्पर्धा स्वस्थ्य प्रजातंत्र का प्रतीक है।

श्री सुरजेवाला के पंहुचने पर पंडित जगजीत शर्मा ने उन्हें बुक्के और भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। डागर पाल की तरफ से मौजिज पंचों ने पगडी और शॉल से सांसद सुरजेवाला का स्वागत किया। श्री सुरजेवाला ने मंच से कहा कि वे जगजीत शर्मा के लिए पार्टी से टिकट की वकालत पुरजोर तरीके से करेंगे। मंच संचालन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया ने किया।

इस अवसर पर पार्टी के नेता मास्टर ऋषिपाल, सतबीर पहलवान, महेंद्र सिंह चौहान, ब्राह्मण नेता एवं पूर्व सरपंच दिनेश कटेसरा, ब्राह्मण नेता पंडित दिनेश शर्मा, डागर पाल से धनंजय डागर, हरेकिशन डागर, देवेंद्र गाडौली, राजवीर शर्मा, सुनील गंडास, जयप्रकाश फौजी जवां, डॉ. दिनेश घर्रोट, पंडित महेश कौशिक, राजकुमार नीमका, बबली शर्मा नीमका, पूर्व अधिकारी देवेंद्र सुरजेवाला, मंजीत सिंह नागिल, राहुल गांधी सेना के पलवल जिलाध्यक्ष सुनील सौरोत, अजय बैनीवाल, सुरेंद्र सिंह ढुल, परमजीत देशवाल, सौरभ शर्मा, प्रेम तेवतिया मोहना, रेखा चौधरी मोहना, समय अत्री, चौ. राजवीर अत्री, डॉ. वीरेंद्र तेवतिया एवं कांग्रेस नेत्री सविता चौधरी भी मौजूद रहीं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बेरोजगारी भत्ते हेतु 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मंडल रोजगार कार्यालय...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

अमरावती विद्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन

पिंजौर पूनम देवी: अमरावती विद्यालय में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सहयोग से नशामुक्ति पर एक प्रभावशाली कार्यशाला 19 नवंबर को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में...

Recent Comments