Sunday, November 10, 2024
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadस्लम के बच्चों के लिए शुरू की गई योगा क्लास

स्लम के बच्चों के लिए शुरू की गई योगा क्लास

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन ने खेड़ी पुल स्थित श्मशान घाट के निकट स्थित शांति वन पार्क में योगा क्लासेस शुरू की है। यह क्लास बच्चों के लिए निशुल्क शुरू की है। इस बारें में जानकारी देते हुए फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि स्लम इलाके में रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योगा क्लास शुरू की है, जो कि निशुल्क है। उन्होंने बताया कि बृस्पतिवार से शुरू की गई, योगा क्लास में पहले दिन करीब 50 बच्चें पहुंचे, जहां सुबह नौ सेदस बजे तक क्लास लगी। इस दौरान बच्चों को अलाइंस क्लब फरीदाबाद की रेनबो की पूर्व प्रधान रेनू धींगरा और प्रमाणित फिटनेस गुरू मंजू यादव ने बच्चों को योगा करवाया।

योगा क्लास के साथ उन्हे मोरल एजुकेशन भी उपलब्ध करवाई गई। केजी अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को आगामी 30 जून तक यह योगा क्लास चलेगी। इस कैम्प के बाद बच्चों का हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योगा मंथ सेलिब्रेट करने के लिए स्लम इलाके में योगा कैम्प की शुरूवात की है। उन्होंने बताया कि रोजाना योगा क्लास के बाद बच्चों को फल भी बांटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि रेनू धींगरा बच्चों को सालभर खुले में बैठकर पढ़ाती है, वह सर्दी व गर्मी में बच्चों को कपडे भी उपलब्ध करवाती है। इस मौके पर फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान केजी अग्रवाल, सैकेट्री नागपाल, महेश आर्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

punjab haryana air: पंजाब और हरियाणा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में 

रविवार को पंजाब और हरियाणा(punjab haryana air:) के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब रही, और चंडीगढ़ में यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज...

शरद पवार ने धनंजय मुंडे पर साधा निशाना, कहा- मुसीबत में मदद की

पवार ने आरोप लगाया कि राकांपा में विभाजन के पीछे उन लोगों का हाथ है, जिन्हें हराना जरूरी है। पवार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार उन नेताओं को हराना होगा जिन्होंने पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया

दो लाख ग्रामीणों के अपने घर का सपना साकार करेगी सैनी सरकार

संजय मग्गूविधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में सैनी सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।...

Recent Comments