हर लड़की को खूबसूरत दिखने का बेहद शोक होता है और इसके लिए वह मेकअप का इस्तेमाल करती है लेकिन अगर मेकअप करने के बाद भी आपके चेहरे पर ग्लो नहीं आए तो आप क्या करेंगे दरअसल इसमें आपकी गलती नहीं है बल्कि आपके मेकअप करने के तरीके की है। आइए जानते है कैसे-
किसी भी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) इस्तेमाल करने से पहले उनके बारें में पूरी तरह जानकारी होना बेहद जरुरी है अगर आपको पता है कि किस तरह मेकअप स्टेप बाय स्टेप चेहरे पर अप्लाई करना है तो आपको खूबसूरत दिखने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन अगर आप कुछ भी कभी भी लगा लेते है तो आपके चेहरे पर वो निखार नहीं आएगा जो आप चाहते है।
यह भी पढ़ें : Valentine Week : कल से शुरू होगा इश्क का इम्तिहान, यहां जानें डेटशीट
मेकअप करने के टिप्स-
1 – सबसे पहले फाउंडेशन और कंसीलर की बात कर लेते है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन और कंसीलर चुनना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि आपका मेकअप नेचुरल दिखे। इसलिए आपको इस बारें में पता होना बेहद जरुरी है।
2 – न्यूड, पिंक, या मौव जैसे रंगों के लिपस्टिक (Lipstick) का सिलेक्शन करें, जो आपके स्किन टोन के साथ मेल खाते हैं।
यह भी पढ़ें : Famous Breakfast Dishes: अपने ब्रेकफास्ट में खाएं ये 5 बेहद स्वादिष्ट और हेल्थी डिशेस, स्वाद चखकर कहेंगे,क्या बात है
3 – गुलाबी या वार्म स्किन टोन के लिए न्यूड लिपस्टिक (Nude lipstick) और गोल्डन आईशैडो काफी अच्छे हो सकते हैं। ब्लूश स्किन टोन के लिए पीच या रोज़ शेडों को चुनना बेहद अच्छा रहेगा।
4 – कोशिश करें कि अपने मेकअप प्रोडक्ट्स से सूट करने वाले कलर्स का ही इस्तेमाल करें, इससे आपका चेहरा बेहतर तरीके से ग्लो करेगा।
5 – अगर आप नेचुरल लुक (Natural Look) चाहते है तो मेकअप को हल्का रखें, ताकि आपकी स्किन खूबसूरत लगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/