Wednesday, March 12, 2025
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLIFESTYLEडैंड्रफ से ऐसे करे अपने बालो का बचाव

डैंड्रफ से ऐसे करे अपने बालो का बचाव

Google News
Google News

- Advertisement -

सर्दियों के मौसम में लोगो  के बालो में रूखापन और डैंड्रफ बहुत होते हैं। जिस से लोग बहुत परेशान रहते हैं और इस मौसम में हेयर फॉल काफ़ी तेजी होने लगता हैं। ऐसे में लोग अपने बालो से रुखापन और डेड स्किन निकलने के लिए स्पा ट्रीटमेंट  करते हैं। स्पा बालो कि डीप कंडीशनिंग के लिए होते हैं।  इससे बालो  कि  गंदगी व डैंड्रफ साफ होते हैं और हेयर फॉल से छुटकारा मिलता हैं। ऐसे में लोगो को  सैलून जाकर  हेयर स्पा करवाने के अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके लिए नॉर्मल  पार्लर में 800 से 1000 रूपये खर्च करने पड़ते हैं। कई जगह पर 1500 से लेकर 2000 तक के पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन आप घर पर ही सिंपल स्टेप से हेयर स्पा कर सकते हैं।

हेयर स्पा  को अगर 15 से 20 दिन में करते रहते हैं  तो इसे धीरे धीरे डैंड्रफ कि समस्या  से छुटकारा मिलता हैं और साथ ही हेयर फॉल भी कम हो जाता हैं यहाँ एक ऐसा ट्रीटमेंट हैं जिस में कंडीशनर , क्रीम  और भाप से बालो कि डीप कंडीशनिंग की जाती हैं । आइये जानते हैं घर पर स्पा करने का तरीका ।

हेयर स्पा के लिए आप को चाहिए होगा,स्पा क्रीम, या कंडीशनर शैंपू, गर्म पानी और साफ तौलिया।

यह भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में हार्ट बीट तेज हो जाना दिल की बीमारी का संकेत, जानें

hair spa

घर पर हेयर स्पा कैसे करें?

  • बालो को पहले किसी शैंपू से धो ले ताकि बालो कि गंदगी साफ हो जाये।
  • फिर बालो को पोछकर अच्छे से सूखने दे और अच्छे से सुलझा लें बालो को थोड़ा – थोड़ा लेकर स्पा क्रीम या कंडीशनर लगाए।
  • कंडीशनर या क्रीम लगते समय ध्यान रखे की बालो को मोड़ना नहीं हैं।
  • बालो में स्पा क्रीम लगाने के बाद सूखने के लिए छोड़ दे या फिर हेयर ड्रायर से सूखा ले।
  • बालो को भाप देने के लिए एक बड़े पैन में पानी को गर्म कर ले फिर तोलिये को गर्म पानी में भिगो दे थोड़ा  निचोड़ कर बालो में लपेट दे।
  • इस प्रकिया को दो से तीन बार करे जिस से बालो में भाप अच्छे से लग सके।
  • याद रखे की तौलिया ना ज्यादा गर्म हो और ना ज्यादा ठंडा टेम्प्रेचार इतना रखे की भाप अच्छे से लग जाये।
  • भाप लगने की प्रक्रिया के बाद बालो को ताजे पानी से  अच्छे से धो ले।
hair spa result

इन बातो को ध्यान में रखिए

आप ने अगर स्पा क्रीम का प्रयोग किया हैं तो भाप लगाने के बाद बालो में कंडीशनर लगाएं और दो से तीन मिनट तक कम से कम रखने के बाद बालो को धोए। इससे आप को काफ़ी अच्छा परिणाम मिलेगा और वही आप  अगर  क्रीम की जगह  कंडीशनर  से हेयर स्पा करते हैं, तो बालो में भाप लगने के बाद  बालो को धो ले और ध्यान रखे की बालो को धोते समय रगड़ना नहीं  हैं और फिर बालो को सुखाकर कंघी करें।

लेखिका:हिमांशी

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या तकनीक वाकई महिला किसानों तक पहुँच रही है?

-प्रियंका सौरभडिजिटल तकनीक और छोटे-मोटे हस्तक्षेपों ने भारतीय कृषि में महिलाओं के लिए परिदृश्य को काफ़ी हद तक बदल दिया है। इन नवाचारों ने...

होली से पहले सीएम योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा

- उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी के रूप में सीधे बैंक खातों में भेजी गई 1890 करोड़ रुपए की धनराशि**- लखनऊ में मुख्यमंत्री ने...

महाकुम्भ के बाद अब संगम की रेती उगलेगी सोना, पांच लाख प्रतिमाह कमाई का अवसर

*मेले के बाद स्थानीय किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की तरबूज, ककड़ी, खीरे और खरबूजे की खेती**सीएम योगी के निर्देश पर इस बार...

Recent Comments