देश रोज़ना: हॉलीवुड फिल्म ओपनहाईमर का जमकर विरोध हो रहा है। जहां एक तरफ विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म हॉउसफुल जा रही है। हॉलीवुड फिल्मों को काफी प्यार मिलता है। लेकिन, फिल्म ओपनहाईमर के सीन में गीता के श्लोक को बोला गया है। फिल्म का वो सीन कोई आम सीन नहीं है। वह एक आइटम सीन है। जिसके बाद फिल्म के इस सीन पर हंगामा हो गया। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के साथ काफी अच्छा मुनाफा किया है।
फिल्म के बीच में एक गाना आता है। जिसमे फीमेल एक्ट्रेस इंटिमेट सीन कर कर रही है। जहां गीता का श्लोक बोला जाता है। भारतीय दर्शको को हॉलीवुड फिल्म ओपनहाईमर का यह सीन काफी आपत्तिजनक लग रहा है। जिसका भरतीय विरोध कर रहे है। इसीलिए दर्शक इस फिल्म के सीन को हटाने की कव्याद कर रहे है।
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर क्रिस्टोफर ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। उनकी सभी फिल्मे दार्शकों को काफी पसंद आई है। उनकी फिल्म से यह सीन हटवाने के लिए एक पत्र भी लिखा है। क्योंकि यह सीन भारतियों की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है।