फरवरी का महीना आ गया है। सर्दी का मौसम भी अब जाने वाला है। हल्की ठंड में घूमने का अपना ही मजा है। अगर आपका भी कहीं जाने का मन है तो आप किसी हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं। भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां फरवरी में मौसम सुहावना रहता है और नजारा भी सुहावना होता है। आज हम आपको ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम बजट में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
कसोल
इस फरवरी आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल निकालकर पहाड़ों की सैर पर जा सकते हैं। इसके लिए कसोल सबसे अच्छा हिल स्टेशन हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल बेहद खूबसूरत है। यह जगह बहुत छोटी है लेकिन प्रकृति की गोद में स्थित है। यहां आप खीरगंगा ट्रेक पर ट्रैकिंग गतिविधि का आनंद ले सकते हैं। आप कसोल में नदी किनारे प्रचार का भी आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
ऑली
फरवरी में घूमने के लिए उत्तराखंड का औली भी बेहद खास है। यह जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही शांत भी। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपका मन मोह लेंगी। इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। औली में बर्फबारी फरवरी में शुरू होती है और मार्च आखिरी तक जारी रहती है। यहां आप स्कीइंग, स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं।
बिनसर
उत्तराखंड के अल्मोडा में स्थित बिनसर एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आकर आप पहाड़ों, जंगलों और रोमांचक जगह जीरो प्वाइंट का आनंद ले सकते हैं। वन्य जीव अभ्यारण्य में स्थित इस स्थान तक पहुंचने के लिए जंगल के रास्ते करीब दो किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। इस दौरान का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
भीमताल
नैनीताल का भीमताल झरनों के लिए प्रसिद्ध है। फरवरी के महीने में यहां दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यात्रा, आवास और भोजन के मामले में यह जगह काफी सस्ती है। प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है। यहां आप भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर जा सकते हैं। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे नैनीताल की छोटी बहन कहा जाता है।
चकराता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 88 किलोमीटर दूर स्थित चकराता हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। इस हिल स्टेशन पर आकर आप पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। यह जगह ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए खास है। यह हिल स्टेशन काफी सस्ता भी है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/