Friday, November 8, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomePanjabमेवात की तीनों सीटों पर भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत

मेवात की तीनों सीटों पर भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत

Google News
Google News

- Advertisement -

फिरोजपुर। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद का सोमवार को यहां की रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इवसर पर क्षेत्र व इलाके के काफी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में नूंह की तीनों सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी ओर हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 10 साल की उपलब्धियों से नूंह ही नहीं बल्कि समुचित प्रदेश की जनता प्रभावित है।

मेवात के बच्चो को सबसे ज्यादा नौकरी मिली


उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के ऐसे मुखिया हैं जिन्होंने बिना खर्ची ओर बिना पर्ची के नौकरी दी । मेवात के बच्चों को भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा नौकरी उनकी काबिलियत के आधार पर मिली हैं जबकि कांग्रेस की सरकार में दोगली नीति के चलते मेवात के होनहार बच्चे सरकारी नोकरियों से वंचित रह जाते थे। उन्होंने कांग्रेस के एक नेता की ओछी हरकतों से यह इलाका 40 साल पीछे चला गया। नूंह में जो दंगा हुआ वो निंदनीय था। उन्होंने कहा इस इलाके का भाईचारा पूरे हिन्दूस्तान में मशहूर है लेकिन इस भाईचारे को तोडने का काम कांग्रेस ने किया है । उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें ऐसी सांप्रदायिक ताकतों से दूर रहना है जो आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाती हों।

यह भी पढ़ें :  पंजाब में गुरुद्वारे के पास निहंग सिखों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत

तीन गुणा अधिक मतदान भाजपा प्रयाशी के हक में होगा

उन्होंने केन्द्र सरकार ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में फिरोजपुर झिरका विधानसभा से पहले से तीन गुणा अधिक मतदान भाजपा प्रयाशी के हक में होगा, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव में तीसरी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों के बाद अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की प्रदेश के अंदर सरकार बनेगी और जिसका नेतृत्व तीसरी बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि विगत 10 वर्षो के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक और निर्णायक विकास कार्य हुए हैं। हरियाणा के इतिहास में श्री मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके दामन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है उनकी जनहितैषी और लोकहित के कार्यो को देखते हुए ही वो भाजपा में अपने आपको शामिल होने से नहीं रोक पाए।जिस प्रदेश का मुखिया ईमानदार ओर पारदर्शी हो वो प्रदेश तरक्की करेगा तथा उसके लोग संपन्न होंगे। इस अवसर पर सेलेक्शन कमेटी के पूर्व सदस्य सुरेन्द्र उजीना, नगरपालिका के पूर्व प्रधान अर्जुनदेव चावला, श्रीरामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार चुटानी, सुभाष सराफ, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार जैन, राजपाल बंसल, पार्षद दिनेश बंसल, महेन्द्र कौशिक , संजय बत्रा, वेद हंस, मुरारी लाल जैन, मंडलाध्यक्ष रमेश आर्य, अंजूबाला, निशा सैनी, रामस्वरुप सैनी, नरेश जैन, नरेन्द्र हंस, संतराम प्रजापति, अशोक गोयल, रचना, शिवा सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें :  https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बोधिवृक्ष

धन-संपत्ति से नहीं मिलता सच्चा सुखअशोक मिश्रहमारे देश में प्राचीन काल से ही धन-संपत्ति को हाथ की मैल माना जाता था। मतलब यह कि...

फरीदाबाद में निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए चार दिन पहले एक निजी अस्पताल को...

AMU के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को यह फैसला सुनाएगा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का...

Recent Comments