समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तेर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो तेजी से चर्चा में आ गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने PM Modi को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया।
पीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस बार के लोकसभा चुनावों को लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव बताते हुए कहा, ‘यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र, सम्मान, स्वतंत्र और आरक्षण को बचाने वाला चुनाव है। एक समय समुन्द्र मंथन हुआ था लेकिन अब संविधान मंथन का समय है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ वे हैं जो संविधान को ही खत्म कर देना चाहते हैं।’ इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस दौरान PM Modi की तुलना हिटलर से करते हुए कहा, ‘जो लोग 2014 में आए थे वो 2024 में जाने वाले हैं। कभी 10 साल का समय हिटलर का था। जो वहां 10 साल से ज्यादा नहीं रह सका तो अब इनके (PM Modi की और इशारा करते हुए) भी 10 साल पूरे हो गए हैं।’
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election: 2029 में कौन होगा BJP का PM उम्मीदवार, अमित शाह ने खोला राज
फारूक अब्दुल्ला की अखिलेश को नसीहत
अखिलेश की इस आपत्तिजनक बयानबाजी पर विपक्ष के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अखिलेश यादव के इस बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि, मुझे नहीं पता कि उन्होंने (अखिलेश यादव) क्या कहा है और किस परिस्थिति में कहा है। लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है तो वे सिर्फ BJP के प्रधानमंत्री नहीं हैं। वे (PM Modi) प्रधानमंत्री बने, उन्होंने हर भारतीय का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और उन लोगों का भी प्रतिनिधित्व किया है, जिनका भारत के अंदर कोई धर्म ही नहीं हैं। वो हमारे प्रधानमंत्री हैं।
भड़के BJP नेता
वहीं अखिलेश (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आने के बाद BJP के नेता भी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और इस मामले पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। BJP प्रवक्ता संजय चौधरी (Sanjay Chaudhary) ने कहा कि लगता है अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार हार से निराश हैं। इसके साथ ही BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपना मानसिक संतूलन खो दिया है। इनकी जमानत (लोकसभा चुनाव में) जब्त होने वाली हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/