Thursday, December 19, 2024
7.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaराजस्‍थान में बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट हुई जारी

राजस्‍थान में बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट हुई जारी

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नाम का ऐलान भी किया है झालरापाटन विधानसभा सीट से कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया गया है,सतीश पूनिया को अंबर से उम्मीदवार बनाया गया है।

 बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में दस महिला 15 अनुसूचित जनजाति और दस अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया गया है,ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है। वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया है। वह चूरू से विधायक थे हालांकि तारानगर से भी वह चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारागढ़ से ही चुनावी मैदान में उतारा है और किस्मत आजमाने भेज दिया है।

बीजेपी ने इस लिस्ट में दो मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं,सांगानेर से अशोक लौहटी और चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काटा गया है। चित्तौड़गढ़ में चंद्रभान सिंह की जगह नरपत सिंह राजीव को और उसके साथ सांगानेर से भजन लाल शर्मा को टिकट दिया गया है। नरपत सिंह राजवी उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैंरों सिंह शेखावत के दामाद है।

बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें मध्य प्रदेश वाला अंदाज नहीं दिखाई दे रहा है दरअसल बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सात मौजूदा सांसदों को टिकट देकर सबको हैरान किया था उम्मीद यही थी कि राजस्थान में भी भाजपा अपना यही फार्मूला अपनाएगी लेकिन उसने यहां ऐसा नहीं किया राजस्थान में फिलहाल तो किसी भी सांसद को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments