राजधानी जयपुर में शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसी तुरंत अलर्ट हो गई, और पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली गई। लेकिन जांच के दौरान एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब दो घंटे के सर्च अभियान के बाद कुछ भी संदेहजनक नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: टी रविशंकर प्रमुख सचिव तो मुख्यमंत्री के OSD बने योगेश कुमार
मेल पर मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बीडीएस टीम (बम स्क्वाड) ने सर्च अभियान चलाया। धमकी के संबंध में एयरपोर्ट SHO ममता मीना ने बताया, सुबह करीब 11:29 बजे पुलिस को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने की सूचना मिली। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ई-मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा है। मेल में जयपुर एयरपोर्ट के लैंडस्केप एरिया को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर बीडीएस, सीआईएसएफ और डॉग स्क्वायड टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब दो घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में एयरपोर्ट परिसर में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले भी 27 दिसंबर को जयपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/