Friday, November 22, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketAUS vs PAK : विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की एक और...

AUS vs PAK : विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की एक और हार

Google News
Google News

- Advertisement -

AUS vs PAK World Cup 2023 में पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उसे 62 रन से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शतक लगाए। मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर को घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। वहीं पाकिस्तान की दूसरी हार है।

Australia के सलामी बल्लेबाजों ने किया कमाल

Bengaluru: Australia’s Mitchell Marsh celebrates his century during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between Pakistan and Australia at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Friday, Oct. 20, 2023. (PTI Photo)

AUS vs PAK ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियों से पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी की। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन किया। वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाए। वॉर्नर (David Warner) की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी और एकदिवसीय में कुल 21वीं शतकीय पारी है। मार्श (Mitchell Marsh) ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाए। इसके बाद एडम जम्पा (चार विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (दो विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया।

Pakistan की शुरुआत अच्छी लेकिन…

Bengaluru: Pakistan’s Shaheen Shah Afridi celebrates with teammates after taking the wicket of Australia’s Josh Hazlewood during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between Pakistan and Australia at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Friday, Oct. 20, 2023. (PTI Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत अच्छी रही। उसके लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) और अब्दुल्ला शफीक (64) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। बड़े लक्ष्य के दबाव में मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक और इमाम ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती 10 ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद कुछ करारे प्रहार किए। इस बीच 12वें ओवर में पैट कमिंस (दो विकेट)  की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी सीन एबोट ने शफीक का कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई। इमाम ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जम्पा के खिलाफ चौका जड़ा जिससे पाकिस्तान के रनों का शतक पूरा हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी रही शानदार

Bengaluru: Australia’s Adam Zampa celebrates with teammates after taking the wicket of Pakistan’s captain Babar Azam during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between Pakistan and Australia at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Friday, Oct. 20, 2023. (PTI Photo)

AUS vs PAK मैक्सवेल के खिलाफ शफीक ने एक रन और इमाम ने चौके के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। विकेट की तलाश में कप्तान कमिंस ने गेंद स्टोइनिस को थमाई और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर शफीक की 61 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी का अंत करने के बाद आने अगले ओवर में इमाम को पवेलियन की राह दिखाई। इमाम ने 71 गेंद में 10 चौके लगाए। कप्तान बाबर आजम (18) ने हालांकि क्रीज पर आते ही स्टोइनिस के खिलाफ दो चौके के साथ आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन जम्पा की गेंद को वह कमिंस की हाथ में खेल बैठे। पाकिस्तान ने 30वें ओवर में शकील के चौके से 200 रन पूरे किए।

कमिंस ने 35वें ओवर में शकील की पारी को खत्म कर रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 48 गेंद में 57 रन की साझेदारी को भी तोड़ा। क्रीज पर आए इफ्तिखार अहमद (26) ने कमिंस के ओवर में दो छक्के और स्टोइनिस के खिलाफ एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी। लेकिन जम्पा ने अपनी फिरकी में उन्हें और रिजवान को फंसा कर पगबाधा किया और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया।

PAK vs AUS मैच में बने कई रिकॉर्ड

Bengaluru: Australia’s David Warner celebrates his century during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between Pakistan and Australia at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Friday, Oct. 20, 2023. (PTI Photo)

AUS vs PAK विश्व कप इतिहास में शुक्रवार को केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया। वॉर्नर ने इस दौरान 10 और 105  रन पर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए विश्व कप का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं मार्श ने भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए आसानी से बड़े शॉट खेले।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

Adani: गौतम अदाणी पर 2,200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

21 नवंबर को अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी समेत सात अन्य व्यक्तियों पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने...

Recent Comments