Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketIND vs SA T20 World Cup Final: ये सूरमा खिलाड़ी पलक झपकते...

IND vs SA T20 World Cup Final: ये सूरमा खिलाड़ी पलक झपकते बदल देंगे गेम

Google News
Google News

- Advertisement -

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप फाइनल में आज भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम (IND vs SA Final ) होगी। भारतीय टीम 17 साल से इस खिताब का इंतजार कर रही है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। उसे भी जीत का इंतजार है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। दोनों टीमें इस विश्व कप में बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची हैं। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। ये अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।

IND vs SA Final: रोहित की बल्लेबाजी का जलवा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अपने फॉर्म में होते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं। हालांकि उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज परेशान करते आए हैं। इसका फायदा फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन उठा सकते हैं। अब तक के आंकड़े रोहित के साथ हैं, लेकिन उन्हें इस मैच (IND vs SA Final ) में बेहतर करना होगा। वे 9 टी20 पारियों में यानसन का सामना कर चुके हैं। रोहित सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं।

कोहली से IND vs SA Final मैच में विराट प्रदर्शन की उम्मीद

Virat Kohli

टी20 विश्व कप फाइनल (IND vs SA Final ) तक के सफर में भारतीय टीम अजेय रही है। हालांकि, उसके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का खेल चिंता का विषय है। हम बात कर रहे हैं कोहली की। विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब है। वह 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। इस मुकाबले में कोहली बनाम कागिसो रबादा (Virat Kohli vs Kagiso Rabada) भी देखना दिलचस्प होगा। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। और उनका इकॉनॉमी रेट छह से कम रहा है। कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। रबाडा 12 पारियों में 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं।

पंत बनाम केशव का मुकाबला

rishabh-pant
rishabh pant

ऋषभ पंत चोट से उबरकर शानदार फॉर्म में हैं। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों बेहतरीन है। इस मैच में पंत बनाम केशव महाराज (Rishabh Pant vs Keshav Maharaj) के बीच मुकाबला रोचक हो सकता है। पंत अभी तक 7 मैचों में 171 रन बना चुके हैं। वहीं, महाराज ने 9 विकेट लिए हैं। पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। ऐसे में पहले दस ओवर में (IND vs SA ) उनका सामना महाराज से हो सकता है। पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिए महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी।

बुमराह और डिकॉक में रोचक जंग

IND vs SA Jaspreet Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह हैं। इस टी20 विश्व कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस फाइनल मुकाबले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और क्विंटन डिकॉक के बीच जोरदार जंग (Quinton de kock vs Jasprit Bumrah) की उम्मीद है। डिकॉक ने इस विश्व कप के आठ मैचों में 204 रन बनाए हैं। डिकॉक को बुमराह के सामने बेहद संभलकर खेलना होगा। हेनरिक क्लासेन स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं लेकिन इस विश्व कप में आठ मैचों में 138 रन ही बना सके हैं। उन्हें अक्षर और कुलदीप के सामने सावधान रहना होगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

australia social media:ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर बच्चों के अकाउंट बनाने पर कड़ा कानून

ऑस्ट्रेलिया(australia social media:) की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बृहस्पतिवार को संसद में एक नया कानून पेश किया, जिसके तहत 16 साल से कम...

क्या भूत सच में होते हैं

भूत-प्रेतों का विषय सदियों से मानवता को अपनी जद में लिए हुए है। इस विषय पर लोग अपने अनुभवों से लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण तक...

Rahul Adani:राहुल  गांधी ने कहा, अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल (Rahul Adani:)गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर गुरुवार को कहा कि...

Recent Comments