IPL AUCTION NEWS : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल, बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 की मेजाबनी में व्यस्त है। हालांकि, अब आईपीएल में भी ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में आगामी सत्र को लेकर बोर्ड के भीतर हलचल शुरू हो गई है। अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की फेहरिस्त तैयार होने लगी है। इस बार आईपीएल के साथ महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए भी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। WPL ने पिछले सत्र में काफी सफलता हासिल की थी। ऐसे में इस बार भी बीसीसीआई इसे भव्य तरीके से कराने की तैयारी में होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टूर्नामेंटों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है।
कब होगी आईपीएल (IPL) की नीलामी ?
IPL की नीलामी का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि इस बार IPL नीलामी दुबई में आयोजित हो सकती है। भारतीय बोर्ड इसके लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 19 दिसंबर के बीच नीलामी का आयोजन होना है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी नौ दिसंबर को हो सकती है। खबर यह भी है कि WPL नीलामी का आयोजन भारत में ही हो सकता है।
क्या IPL फ्रेंचाइजियों को मिली कोई सूचना ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक नीलामी की सूचना IPL फ्रेंचाइजियों को नहीं मिली है। बीसीसीआई ने नीलामी को लेकर फ्रेंचाइजियों को कोई औपचारिक सूचना नहीं भेजी है। यह सिर्फ चर्चा है कि नीलामी दुबई में होगी। इसकी तारीख को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि पिछले साल बीसीसीआई ने इंस्तांबुल में नीलामी आयोजित करने पर विचार किया था। हालांकि, बाद में कोच्चि पर सभी सहमत हुए। ऐसे में दुबई में आयोजन की योजना अस्थाई भी हो सकती है।
अब तक कितने खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली ?
बता दें कि IPL में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है। हालांकि, अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच एक भी खिलाड़ी की अदला-बदली नहीं हुई है। नीलामी से पहले कुछ महंगे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। इसके लिए फ्रेंचाइजियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा।
मार्च में IPL तो WPL कब ?
WPL को लेकर भी बीसीसीआई ने अभी कोई सूचना नहीं दी है। उसने अभी तक फ्रेंचाइजियों को भी नीलामी के बारे में नहीं बताया है। माना जा रहा है कि इस बार WPL का आयोजन फरवरी में हो सकता है। इसका कारण यह है कि भरातीय महिला टीम जनवरी के मध्य तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त होगी। इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि मैचों का आयोजन कहां होगा। क्या यह एक ही स्थान पर खेला जाएगा। या अलग-अलग वेन्यू चुने जाएंगे। पिछले वर्ष लीग की मेजबानी मुंबई ने की थी। इस बार देखना होगा कि मेजबानी किसे मिलती है।