Tuesday, March 11, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketPakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट से क्यों नाराज हैं जावेद मियांदाद?

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट से क्यों नाराज हैं जावेद मियांदाद?

Google News
Google News

- Advertisement -

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) अपने मैच से ज्यादा अन्य खबरों को लेकर चर्चा में रहती है। पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार पूर्व क्रिकेटर के बयान से पाक क्रिकेट अखबारों की हेडलाइन बन रहा है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियादाद ने पाकिस्तान में क्रिकेट के संचालन के तरीके पर दुख जताया है। मियादाद के मुताबिक इससे खिलाड़ी भी प्रभावित हो रहे हैं।

मियादाद ने पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के संचालन के तरीके पर दुख जताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय टीम में लगातार नियुक्तियों और बदलावों का दौर जारी है। इसने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को हिला दिया है। मियांदाद ने सिंध प्रीमियर लीग के शुभारंभ के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान अपनी चिंता व्यक्त की।

मियादाद ने मीडिया से कहा कि मैंने दुनिया में कहीं भी क्रिकेट प्रशासन वैसा नहीं देखा जैसा हम पाकिस्तान में देखते हैं और ये स्थिति बेहद दुखद है। पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट खेलने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि हाल के दिनों में क्रिकेट प्रशासन का टीम और खिलाड़ियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

मियांदाद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट में कहीं भी इतनी जल्दी-जल्दी नियुक्तियां और बदलाव किए जाते हैं। इसका मतलब केवल यह है कि हमारे (Pakistan Cricket) क्रिकेट ढांचे में निरंतरता नहीं है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों को आत्मविश्वास नहीं मिलता।

बता दें कि एकदिवसीय विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एक बर फिर नियुक्तियों का दौर चला है। इस बार बाबर आजम को शिकार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक बाबर आजम को सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमशः टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। मोहम्मद हफीज को भी भारत में विश्व कप के बाद क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। पहले भी कई दिग्गज लगातार हो रहे बदलावों को लेकर क्रिकेट बोर्ड की आलोचना कर चुके हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

मस्ती और ठिठोली का त्योहार होली।

डॉ. सत्यवान 'सौरभ'रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाने वाला यह जीवंत त्योहार, लोगों को एक-दूसरे पर ख़ुशी से रंगीन पाउडर और पानी...

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments