ODI Cricket World Cup 2023 में पाकिस्तान ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में उसे नीदरलैंड को 81 रन से हराया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत से पाकिस्तान ने एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। उसने भारतीय जमीन पर विश्व कप के किसी मैच में पहली बार जीत हासिल दर्ज की है। भारत में ऐसा करने वाले बाबर आजम पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं।
नीदरलैंड की ने भी शानदार खेला
मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 49 ओवर में 286 रन बनाए। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने उसके सभी 10 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से साऊद शकील ने अर्धशतक लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने बनाए कई रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने नीदरलैंड पर जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी बना लिए। वनडे में यह पाक टीम की नीदरलैंड पर लगातार 7वीं जीत है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। साथ ही पाक टीम को पहली बार विश्व कप में भारतीय सरजमीन पर जीत मिली है। वह विश्व कप में इससे पहले भारतीय जमीन पर दो बार खेली थी। 2011 में मोहाली में सेमीफाइनल में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले 1996 में बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने उसे शिकस्त दी थी।
बास डी लीडे और विक्रमजीत का अर्धशतक बेकार नीदरलैंड की गेंदबाजी अच्छी रही। हालांकि, बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उसके पांच बल्लेबाज ही दहाई आंकड़े को छू पाए। बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उन्होंने पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। लोगन वान बीक 28 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।