विंबलडन (Wimbledon 2024) के महिला एकल मुकाबले में जेसिका बोजास मनेइरो से हारकर मार्केटा वोंद्रोसोवा बाहर हो गईं। लेकिन इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी बन गया। 1994 के बाद वोंद्रोसोवा पहली महिला गत चैंपियन हैं जो इस टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गईं। पिछले साल ऑल इंग्लैंड क्लब पर खिताब जीतकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। वोंद्रोसोवा को इस मुकाबले में जेसिका बोजास मनेइरो ने 6-4, 6-2 से हराया।
Wimbledon 2024: जेसिका ने मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराया
वोंद्रोसोवा पिछले साल घास के कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम (Wimbledon 2024) को जीतने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बनीं थीं। हालांकि मंगलवार को वोंद्रोसोवा के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो उन्हें कभी पसंद नहीं होगा। 1964 में शुरू हुए खेल के ओपन युग में इससे पहले सिर्फ एक बार विंबलडन की गत चैंपियन महिला खिलाड़ी को अगले साल पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दिग्गज स्टेफी ग्राफ को 30 साल पहले लोरी मैकनील के खिलाफ इस स्थिति का सामना करना पड़ा था। वोंद्रोसोवा को इस बार छठी वरीयता मिली थी। लेकिन तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं, जेसिका ने अपने तीसरे ही ग्रैंडस्लैम में गत चैंपियन खिलाड़ी को हराया। उन्होंने इससे पहले दोनों ग्रैंडस्लैम में पहले दौर के मुकाबले गंवाए थे। जेसिका ने इससे पहले टूर स्तर पर ग्रास कोर्ट पर कोई मैच नहीं जीता और शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी को भी कभी नहीं हरा पाई थी।
युगल में चुनौती पेश करेंगे एंडी मरे
इससे पहले एंडी मरे ने पुरुष एकल (Wimbledon 2024) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। वह सिर्फ युगल में चुनौती पेश करेंगे। वह विंबलडन में अंतिम बार अपने बड़े भाई जेमी के साथ उतरेंगे। मंगलवार को बाहरी कोर्ट पर बारिश के कारण एक से अधिक बार खेल रोकना पड़ा। छठे वरीय आंद्रे रूबलेव को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे दिन महिला एकल विजेताओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक, 2022 की चैंपियन एलेना रिबाकिना और पांचवीं वरीय जेसिका पेगुला शामिल रहीं। पुरुष वर्ग मे सात के बार चैंपियन नोवाक जोकोविच, चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव और सातवें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज ने अगले दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने क्वालीफायर विट कोपरिवा को सीधे सेट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। पांच जून को दाएं घुटने की सर्जरी के बाद यह उनका पहला मैच था।