WTC 2023 का फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने हैं। चौथे दिन विराट कोहली 60 गेंदों में 44 रन और अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इन दोनों के बीच अब चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इसके साथ ही भारतीय टीम ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो यह रिकॉर्ड होगा। ओवल में अभी तक चौथी पारी में सर्वाधिक लक्ष्य 263 रन का ही हासिल किया गया है। लक्ष्य हासिल करने का पिछला रिकॉर्ड लक्ष्य इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में 1902 में एक विकेट पर 263 रन बनाकर हासिल किया था। इस मैदान में दो बार 250 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है। इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज ने 1963 में दो विकेट पर 255 रन बनाए थे। भारतीय टीम 1979 के अपने प्रदर्शन से प्रेरणा ले सकती है जब सुनील गावस्कर की कप्तानी में 438 रन का लक्ष्य हासिल करते समय भारतीय टीम ड्रॉ रहे टेस्ट में आठ विकेट पर 429 रन बनाने में सफल रही थी।
भारत एकमात्र टीम है जिसने ओवल में दो बार 300 से अधिक का स्कोर किया है। 2018 में 464 रन का पीछा करते समय टीम 345 रन बनाने में सफल रही थी। हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 438 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 429 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ रहा था।