चीन और अमेरिका के बीच तनातनी लंबे समय से जारी है। अमेरिका को चेतावनी देने और उससे अपनी नाराजगी जताने का चीन एक भी कोई मौका नहीं छोड़ता। वहीं, अमेरिका भी चीन को आंख दिखाने से पीछे नहीं हटता। नया मामला अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के चीन में स्थित माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एंड्रॉयड (Android Ban) पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी के कर्मचारियों को जल्द से जल्द आईफोन पर स्विच करने को कहा गया है।
Android Ban: सितंबर तक सबको करना है आईफोन पर स्विच
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को सितंबर 2024 तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Ban) से आईफोन पर स्विच करने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट चीन ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दी है। कथित तौर पर यही आदेश माइक्रोसॉफ्ट के हांगकांग कार्यालय में भी जारी किया गया है।
अपने कर्मचारियों को iPhone 15 देगी कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को बताया गया है कि जो कोई भी Huawei या Xiaomi जैसे चीनी ब्रांड के एंड्रॉयड (Android Ban) स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है उन्हें कंपनी iPhone 15 देगी। सूचना है कि कंपनी चीन में एक सेंटर भी बनाने जा रही है जहां से उसके कर्मचारी आईफोन ले सकेंगे।
आखिर माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड पर क्यों लगाया बैन
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के एंड्रॉयड पर बैन (Android Ban) की एक बड़ी वजह है। जो बात अब तक सामने आ रही है वो यह है कि चीन में गूगल प्ले-स्टोर बैन है। ऐसे में लोगों को एंड्रॉयड एप्स को डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है। चीन में गूगल प्ले-स्टोर के बैन होने के कारण यूजर्स को Huawei और Xiaomi के एप्स स्टोर पर निर्भर रहना पड़ता है। माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एक नया लॉगिन सिस्टम लॉन्च करने वाली है जिससे पता चलेगा कि कौन कर्मचारी आईफोन से लॉगिन कर रहा है और कौन एंड्रॉयड से। इसे सुरक्षा के नजरिए से भी अहम माना जा रहा है।