Saturday, February 22, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTTrump AI Plan: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, एआई में 500 अरब...

Trump AI Plan: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, एआई में 500 अरब डॉलर का निवेश, 1 लाख से अधिक नौकरियां होंगी सृजित

Google News
Google News

- Advertisement -

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्षेत्र में एक बड़ी परियोजना का ऐलान किया है, जिसमें 500 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना ‘स्टारगेट’ नामक एक नई कंपनी के तहत ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाई जा रही है। इसे आईटी क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना माना जा रहा है। इस निवेश से एआई बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और लाखों नए अवसर पैदा होंगे।

‘स्टारगेट’ परियोजना की शुरुआत टेक्सास में बन रहे 10 डेटा केंद्रों से होगी। इन डेटा केंद्रों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है। इस परियोजना का उद्देश्य एआई के विकास के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार करना है, जिसमें अत्याधुनिक डेटा सेंटर और ऊर्जा उत्पादन सुविधाओं का निर्माण शामिल है। इस योजना से 1 लाख से अधिक अमेरिकी नागरिकों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, ट्रंप ने ओरेकल के लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मासायोशी सोन और ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन के साथ इस महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य अमेरिका को एआई में अग्रणी बनाना है, खासकर चीन जैसे देशों के मुकाबले। उन्होंने इस निवेश को एक ‘स्वर्ण युग’ की शुरुआत के रूप में देखा, जो अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस परियोजना में 100 अरब डॉलर का प्रारंभिक निवेश किया जाएगा, जिसे बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जा सकता है। ओरेकल के लैरी एलिसन ने बताया कि पहले 10 डेटा सेंटर बन चुके हैं, और इनका काम एआई प्रौद्योगिकियों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा मुहैया कराना होगा। इसके साथ ही, यह परियोजना डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में भी मदद कर सकती है, जैसा कि ओरेकल के अध्यक्ष ने उल्लेख किया।

यह परियोजना एआई के क्षेत्र में अमेरिका को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सॉफ्टबैंक के मासायोशी सोन, ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के लैरी एलिसन ने ट्रंप को इस परियोजना का श्रेय दिया और इसे भविष्य की सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति के रूप में देखा।

हालांकि, दिलचस्प यह है कि एलन मस्क, जो ट्रंप के करीबी रहे हैं और ओपन एआई के शुरुआती निवेशकों में से एक थे, इस परियोजना से फिलहाल बाहर हैं। मस्क ने ओपन एआई में मुनाफा कमाने के मॉडल को आलोचना करते हुए अपनी खुद की एआई कंपनी xAI शुरू की है।

इस तरह, ‘स्टारगेट’ परियोजना न केवल अमेरिका के लिए एआई क्षेत्र में नेतृत्व की ओर एक कदम होगा, बल्कि यह वैश्विक तकनीकी विकास में भी एक नया मुकाम स्थापित करेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments