फ़िरोज़ाबाद। मुस्लिम समाज ने शबे बरात त्योहार को मस्जिदों और महिलाओं ने घरों में पूरी रात इबादत करके अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और मुल्क की तरक्की प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारे की दुआएं की। आज मुस्लिम समाज के बुजुर्गों नौजवानों और बच्चों ने अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में और महिलाओं ने घरों में पूरी रात नमाज पढ़ कर अल्लाह की इबादत की फिर सुबह तड़के रोजा रख कर फजर की नमाज पढ़ कर कब्रिस्तान में जाकर अपने बुजुर्गों की मगफिरत की दुआएं की नगर के प्रमुख कब्रिस्तानों को रोशनी सजावट कराया गया,मुस्लिम बोल क्षेत्र की मस्जिदों में बुजुर्ग नौजवान और बच्चों की भीड़ रहीसड़कों पर भी चाय और होटल पर नौजवान रुक-रुक कर आते जाते रहे । महिलाएं अपने घरों में अपने परिवार के साथ पूरी रात नमाज पढ़ कर इबादत करती रही, मस्जिदों बुजुर्गों नौजवानों बच्चों और घरों में महिलाओं ने मुल्क की तरक्की प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारे की खास दुआएं की।
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में PM ने दो दिन पहले वाराणसी में लगी फोटो प्रदर्शनी का भी किया जिक्र
पुलिस व प्रशासन की रही पूरी नजर
मिश्रित आबादी वाले इलाकों की मस्जिदों में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहानगर में प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी घूम घूम कर भ्रमण करते रहे तथा सभी थानों के प्रभारी अपने फोर्स के साथ प्रमुख स्थानों पर मौजूद रहे व गस्त करते रहेवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फिरोजाबाद में नगर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी के नेतृत्व में शाम से ही सभी थानों के इलाकों में व्यवस्थाओं को देखते रहे और पैदल ग्रस्त करते रहे। हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम के साथ पूरी रात पूरे नगर में घूम घूम कर व्यवस्थाओं को देखते रहे,करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहां के शबे बरात त्योहार के मौके पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित महोदय,नगर आयुक्त नगर निगम घनश्याम मीणा महोदय ने बहुत अच्छे इंतजामत किया है इसके लिए हम उनको और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद देते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com