जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। तालाब में डूबने के कारण ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य कर घायलों की मदद की। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायलों को रैफर भी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसा पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणजनों ने बताया कि कसा गांव सहित आस पड़ोस के गांव से भी लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जनपद कासगंज के थाना दरियावगंज – पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घटना हुई। खबर लिखे जाने तक करीब 24 लोगों की मौत की सूचना मिली है जिनमें 13 महिलाएं और 08 बच्चे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद CM योगी ने रद्द की सिपाही भर्ती परीक्षा, किया बड़ा ऐलान
घटना के बाद डीएम, एसएसपी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीण जनों से वार्ता करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं जिलाधिकारी ने मृतकों का अंतिम संस्कार के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार को भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के बाद मृतकों के शोक संतप्त में परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/