सहारनपुर। कोतवाली मंडी के वीआईपी इलाके मदनपुरी में देर रात हथियार बंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाजपा नेता किशनलाल ठक्कर के भाई पूनम बेकरी स्वामी के परिवार जाने को बंधक बनाकर एक लाख से अधिक की नगदी व जेवरात लूट लिये और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है की रात्रि में पूनम बेकरी के स्वामी अपनी दुकान को जब बंद करके अपने घर पहुंचे तो घर पर पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने गेट खुलते ही उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया और घर के अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि एक बदमाश पहले से ही गेट के पास खड़ा था और तीन बदमाश सामने मोटर साईकिल पर बैठे थे। घर के अंदर घुसते ही उन्होंने गन प्वाइंट पर लेकर पूनम बेकरी के स्वामी की पिटाई शुरू कर दी। अंदर से गेट खोलने के लिए पूनम बेकरी के स्वामी की पत्नी की भी पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: रुड़की में दर्दनाक हादसा, मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत
उनके बच्चों ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि हम इन्हें मार देंगे। फोन रख दो। बदमाशों ने सबके फोन अपने कब्जे में ले लिये। उन्होंने उनके पहने हुए जेवरात व घर के अंदर रखी हुई सारी नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिमन्यु मंगलिक ने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है। उन्होंने कहा कि आसपास के सभी सीसी फुटेज खंगाले जा रहे है। आपको बता दे कि अभी थाना मंडी क्षेत्र में कुछ ही दिन पहले ऐसी ही एक लूट लकड़ी कारखाने के मालिक के घर में हुई थी, जिसका खुलासा अभी चंद दिनों पहले ही एसएसपी ने किया था। अभी उस खुलासे को 72 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक लूट थाना मंडी क्षेत्र में और हो गई।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/