मोहब्बत को लेकर सेलिब्रिटी बनी सीमा हैदर अब सियासी मुद्दा भी हो गई हैं, क्योंकि अब इस मामले में राजनेताओं के भी बयान आने लगे हैं. हालिया बयान दिया है AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने, बोले कि क्या ये लव जेहाद नहीं, इस मुद्दे पर तो फिल्म बननी चाहिए। साथ ही सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठाए कि बीएसएफ और गृह मंत्री ये देखें कि सीमा नेपाल के रास्ते भारत कैसे पहुंच गईं।
पाकिस्तान से आई प्रेम पुजारन सीमा हैदर, प्रेम पुजारन इसलिए कहा क्योंकि इन्हें ऐसी ही तवज्जो मिल रही है, वैसे ये तवज्जो मिलना लाजमी भी है क्योंकि सीमा हैदर किसी के प्यार में न सिर्फ बजरंगी की तरह बिना वीजा सरहद लांग भारत आ गई हैं, बल्कि साथ में शादी की निशानी चार बच्चे भी हैं, हालांकि सीमा की मोहब्बत सुरक्षा के लिहाज से एजेंसियों के संदेह के घेरे में है, होनी भी चाहिए। बेशक ये जानना, पता लगाना हमारी सुरक्षा जेंसियों का दायित्व है कि जो दिख रहा है, वही पूरा सच है या पर्दे पर दिख रही फिल्म के पीछे कहानी कुछ और है।
2014 में शादी, चार बच्चों की मां, फिर पति सउदी गया तो पत्नी सीमा हैदर को पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन से ऑनलाइन वाली मोहब्बत हो गई, मोहब्बत भी ऐसी कि सरहदें लांग बिना दस्तावेजों की चिंता किए सीमा भारत आ गई, जो सचिन से शादी कर यहीं घर बसाना चाहती है, इसलिए भारत सरकार से यहां नागरिकत की गुजारिश कर रही हैं
–नम्रता पुरोहित कांडपाल