आए दिन कोई न कोई किसी न किसी तरीके की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होती रहती है। ऐसे में कुछ वीडियो बहुत ही ज्यादा अजीबोगरीब होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है। आप भी अपनी हंसी इस वीडियो को देखने के बाद बिल्कुल नहीं रोक पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में आप देखंगे की एक व्यक्ति अपने पंचिंग बैग में मार मार कर प्रैक्टिस कर रहा होता है इतने में ही उसका डॉग आता है और वो भी पंचिंग बैग पर उछल-उछलकर पंच करने की कोशिश करता है।
अक्सर देखा जाता है कि पालतू कुत्ते आपकी नक़ल करते है। अगर आप कुछ कर रहे है तो वो भी सेम चीज करने की कोशिश करते है। वायरल हुई इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स पंचिंग बैग पर पंच कर रहा है जैसे ही वो पंच करते हुए ब्रेक लेता है तो तुरंत एक सफेद रंग का कुत्ता आता है और वो भी उसे अपना कौशल और प्रतिभा दिखाने के लिए कूद पड़ता है।
यह रोएंदार जानवर कूद पड़ता है और उसके बाद वो पंचिंग बैग को लात मरता है और मालिक की नक़ल करने की कोशिश करता है। वे कई बार कोशिश करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाता। जीत के एक क्षण में, यह बैग को मारने में सफल हो जाता है और 15 सेकंड के वीडियो के अंत तक ऐसा करना जारी रखता है
यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस पर सभी यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने कमेंट किया कि “‘वह किस नस्ल का कुत्ता है? एक अमेरिकी बैल कुत्ता?’ एक यूजर ने कहा, ‘नहीं यार किकबॉक्सर।’एक अन्य यूजर ने कहा, “मैं इस नस्ल से परिचित नहीं हूं, यह क्या है? किक बॉक्सर?”