न्यूयार्क टाइम्स ने चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने की वजह एक महिला पत्रकार के साथ एक्सट्रामैरिटल अफेयर बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले काफी समय से चीन के विदेश मंत्री किन गैंग लापता हैं। आखिरी बार किन गैंग सार्वजनिक रूप से 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उपमंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ एक बैठक में नज़र आए थे। तब से लेकर अबतक किन गैंग कहीं भी नज़र नहीं आए हैं। हालांकि चीन ने कहा है कि उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के कारण वो लापता हैं। इसके अलावा हांगकाग के एक अखबार ने खबर दी थी कि किन गैंग कोविड से संक्रमित हो गए हैं।
आखिर क्यों गायब है किन गैंग?
इस बीच किन गैंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। न्यूयार्क टाइम्ज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हागंकांग स्थित फीनिक्स टीवी की प्रसिद्ध रिपोर्टर फू शियाओटियन के साथ किन गैंग का एक्सट्रामैरिटल अफेयर होने के कारण वे लापता हैं। हाल ही में किन गैंग और महिला रिपोर्टर की कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रही थी। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि फू शियाओटियन अमेरिकी नागरिक होने के साथ-साथ वह शादीशुदा भी हैं। साथ ही रिपोर्टरों ने बताया कि उनका एक बच्चा भी है।
शी जिनपिंग की बढ़ी चिंता
इस मामले के चलते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चिंता बढ़ गई है। शी जिनपिंग ने अन्य राजनायिकों की तुलना में किन गैंग को विदेश मंत्री के पद के लिए चुना था, लेकिन अब उनके लिए किन गैंग को लेकर चल रही अफवाहों को दबाना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि चीन के विदेश मंत्री का अचानक गायब हो जाना शी जिनपिंग पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। खबर है कि जकार्ता में आसियान की बैठक में किन गैंग को शामिल होना था लेकिन उनके लापता होने के कारण अब इस बैठक में शीर्ष चीनी राजनायिक वांग यी भाग लेंगे।