पिछले दो महीने से जारी जंग के बीच अब इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे हालात और गंभीर होते हुए दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा पट्टी में शुक्रवार रात खान यूनिस पर इजरायली टैंक की भीषण गोलीबारी और हवाई बमबारी हुई, जिसमें 24 घंटे में करीब 200 लोग मारे गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को गोलीबारी की आवाज से खान यूनिस में भारी दहशत का माहौल बना रहा। वहीं मध्य गाजा पट्टी में नुसीरत शिविर पर भी इजरायली सेना ने हवाई हमले किए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेनाएं खान यूनिस पर हमला मुख्य दक्षिणी शहर में आगे बढ़ने की तैयारी में कर रही है, दिसंबर की शुरुआत में जिसके कुछ हिस्से पर उन्होंने कब्ज़ा कर लिया था।
हमास नेता के घर में मिली सुरंग
वहीं दूसरी ओर इजरायली रक्षा मंत्री ने अपने ताजा बयान में कहा कि हमास के कमांड सेंटरों और हथियार डिपो तक इजरायली सैनिक पहुंच रहे हैं। गाजा शहर में हमास नेता याह्या सिनवार के घर में मौजूद एक सुरंग परिसर को इजरायली सेना ने नष्ट कर दिया है। गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर हमास के लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और वहीं सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था।
भटक रहे हैं गाजावासी
इस घटना के 12 सप्ताह बाद, गाजा पट्टी के अधिकांश हिस्से को इजरायली बलों ने बर्बाद कर दिया है। हालांकि इजरायल ने यह साफ कर दिया है कि जब तक हमास पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, वह तब तक नहीं थमने वाला है। वहीं जारी जंग के बीच अपनी जान बचाने के लिए गाजा के 2.3 मिलियन लोग एक जगह से दूसरी जगह भटक रहे हैं। अधिकांश गाजावासी तो खुले मैदान में तिरपाल या अस्थायी तंबू में शरण लेने और प्लास्टिक शीट के नीचे छिपने को मजबूर हैं।
वहीं गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों में पिछले 24 घंटों में 187 और फिलिस्तीनियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,507 पहुंच गई है। यह भाग गाजा की आबादी का लगभग एक प्रतिशत है। इसके साथ ही खंडहरों में हजारों और शवों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।