Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeWorldइजरायली सैनिक के पिता का छलका दर्द, कहा- 'बिना सिर के ही...

इजरायली सैनिक के पिता का छलका दर्द, कहा- ‘बिना सिर के ही दफनाना पड़ा था धड़’

Google News
Google News

- Advertisement -

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल ने कसम खाई है कि वह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमास के आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता। इस बीच एक इजरायली सैनिक के पिता का दर्द सामने आया है। पिता का आरोप है कि हमास के एक लड़ाके ने उनके बेटे का सिर काटकर उसकी नीलामी कर दी है। डेविड ताहर नाम के इस शख्स ने चैनल 14 को दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे सीपीएल आदिर ताहर की मौत के बारे में खुलासा किया है।

डेविड ने बताया कि 7 अक्टूबर को आदिर को गाजा सीमा के पास एक इजरायली सैन्य चौकी पर तैनात किया गया था। हमास के लड़ाकों ने चौकी पर हमला किया और अदीर को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने आदिर का सिर काट दिया और उसे 10 हजार डॉलर में नीलाम करने का ऐलान कर दिया।

‘बिना सिर के धड़ को दफनाना पड़ा’

डेविड ने बताया कि उन्हें आदिर का शव इजराइल के राष्ट्रीय कब्रिस्तान में मिला। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे का शव क्षत-विक्षत था। उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानना मुश्किल था।” डीएनए टेस्ट के जरिए शव की पहचान की गई। डेविड ने बताया कि वह दो महीने तक आदिर के सिर की तलाश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन दिसंबर में उन्हें पता चला कि इजरायली खुफिया विभाग को उनके बेटे का सिर मिला है, जिसे आतंकियों ने फ्रीजर में रखा हुआ था।

डेविड कहते हैं, “जैसे ही मुझे अपने बेटे का सिर मिला, मुझे राहत महसूस हुई कि भले ही आदिर के साथ बहुत कुछ गलत हुआ था, लेकिन आखिरकार मैं उसे पूरी तरह से दफना सका।”

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments