Petrol, Diesel: पाकिस्तान की जनता एक बार फिर महंगाई की मार से काफ़ी परेशान है, जिससे लोगो की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में अब तक डीज़ल की कीमत 329.18 रुपए प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल की कीमत 331.38 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल डीजल के दाम अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए है। पाकिस्तान की हालत दिन प्रतिदिन गिरती नज़र आ रही है। 15 सितंबर की आधी रात के बाद पेट्रोल डीज़ल की कीमतें लागु की गई है जिसे सुनने के बाद पाकिस्तान आवाम की हालत ख़राब हो गई है। बता दे की पेट्रोल की कीमतों में 26.2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल की कीमतों में 17.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
महीने की शुरुवात में भी बढ़ी थी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आने से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति गिरती नज़र आ रही है। बता दें कि महीने की शुरुवात यानि एक सितंबर को ही सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस के साथ पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी, जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत 18.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, इस बढ़ोतरी के साथ डीज़ल की कीमत 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
जनता पर महंगाई की मार
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से जनता काफी परेशान है, जिसके कारण उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पहले से महंगाई दर में कमी आई है, लेकिन स्थिति सुधरी नहीं है। जब से नई सरकार ने कार्यभार संभाला है, तब से पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की गिरावट हुई है।