Thursday, December 26, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaरालोद ने अटकलों पर लगाया विराम

रालोद ने अटकलों पर लगाया विराम

Google News
Google News

- Advertisement -

राष्ट्रीय लोकदल के अगले कदम को लेकर चल रही अटकलें पर विराम लगा है। पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी एक तरफ जहां खुद मुंबई में हुई विपक्ष गठबंधन इंडिया की बैठक में मौजूद रहें तो वहीं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्धिकी को गठबंधन की कैंपेन कमिटी में स्थान दिया गया है। विपक्षी गठबंधन की कवायद के साथ यूपी में समाजवादी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को लेकर पिछले दिनों चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा। कहां तो यह भी जा रहा था कि रालोद को एनडीए में शामिल करने की योजना है। इन अटकलों को तब बल मिला जब पटना में हुई विपक्ष दलों की बैठक में सांसद जयंत चौधरी शामिल नहीं हुए थे। लेकिन बेंगलुरु में हुई विपक्ष गठबंधन की दूसरी बैठक में जयंत चौधरी शामिल हुए और उसके बाद राज्यसभा में एक विधायेक पर मतदान के दौरान वे सदन में गैर हाजिर रहे हालांकि मुंबई में हुई विपक्ष गठबंधन की बैठक में जयंत चौधरी फिर से शामिल हुए इंडिया गठबंधन को विभिन्न मोर्चे पर आगे बढ़ाने के लिए बनी संचालन समिति में समाजवादी पार्टी को अहमियत मिली है।

पांच कमेटियों में समाजवादी पार्टी और रालोद को आठ स्थान मिले हैं तो वहीं यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को भी रिसर्च कमेटी में रखा गया है। सीटों के लिहाज से यूपी की अहमियत को देखते हुए समाजवादी पार्टी को सभी कमेटी में रखा गया है। कोऑर्डिनेशन कमेटी में सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली को शामिल किया गया है। चुनाव प्रचार समिति में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा रहेंगे तो वहीं सोशल मीडिया और मीडिया के लिए अलग-अलग बनी कार्यकारी ग्रुप में सपा से ही आशीष यादव, राजीव निगम को शामिल किया गया है। यह सब कमेटी या इसी महीने बैठकर अपने काम को अंजाम देगी।

मुंबई में इंडिया की बैठक में समन्वय समिति में तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह भी शामिल है, इसके अलावा जिन चार समितियों का गठन हुआ है, उसमें जदयू के चाचा नेताओं को भी स्थान दिया गया है जल संसाधन मंत्री संजय झा और राजा के संजय यादव अभियान समिति में शामिल हुए हैं सोशल मीडिया कमेटी में राजद के सुमित शर्मा, मीडिया समिति में जदयू के राजीव रंजन, मनीष कुमार और राजद के मनोज झा शामिल किए गए हैं। रिसर्च समिति में राजद के सुबोध मेहता और जदयू से कैसी त्यागी भी शामिल हुए हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

How to watch baby john for free in hd ?

-Varun dhawan new film -watch baby john for free नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हुमारे चैनल पर जहां हम आपको बताने वाले हियाँ की यदि आप...

up school:टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटने पर मुकदमा दर्ज

बलिया के चितबड़ागांव (up school:)थाना क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में छठी कक्षा के एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने पर पीटने के...

BJP Kejriwal:भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन, महिला सम्मान योजना पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी की (BJP Kejriwal:)दिल्ली इकाई के महिला मोर्चा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के पास...

Recent Comments