राष्ट्रीय लोकदल के अगले कदम को लेकर चल रही अटकलें पर विराम लगा है। पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी एक तरफ जहां खुद मुंबई में हुई विपक्ष गठबंधन इंडिया की बैठक में मौजूद रहें तो वहीं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्धिकी को गठबंधन की कैंपेन कमिटी में स्थान दिया गया है। विपक्षी गठबंधन की कवायद के साथ यूपी में समाजवादी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को लेकर पिछले दिनों चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा। कहां तो यह भी जा रहा था कि रालोद को एनडीए में शामिल करने की योजना है। इन अटकलों को तब बल मिला जब पटना में हुई विपक्ष दलों की बैठक में सांसद जयंत चौधरी शामिल नहीं हुए थे। लेकिन बेंगलुरु में हुई विपक्ष गठबंधन की दूसरी बैठक में जयंत चौधरी शामिल हुए और उसके बाद राज्यसभा में एक विधायेक पर मतदान के दौरान वे सदन में गैर हाजिर रहे हालांकि मुंबई में हुई विपक्ष गठबंधन की बैठक में जयंत चौधरी फिर से शामिल हुए इंडिया गठबंधन को विभिन्न मोर्चे पर आगे बढ़ाने के लिए बनी संचालन समिति में समाजवादी पार्टी को अहमियत मिली है।
पांच कमेटियों में समाजवादी पार्टी और रालोद को आठ स्थान मिले हैं तो वहीं यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को भी रिसर्च कमेटी में रखा गया है। सीटों के लिहाज से यूपी की अहमियत को देखते हुए समाजवादी पार्टी को सभी कमेटी में रखा गया है। कोऑर्डिनेशन कमेटी में सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली को शामिल किया गया है। चुनाव प्रचार समिति में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा रहेंगे तो वहीं सोशल मीडिया और मीडिया के लिए अलग-अलग बनी कार्यकारी ग्रुप में सपा से ही आशीष यादव, राजीव निगम को शामिल किया गया है। यह सब कमेटी या इसी महीने बैठकर अपने काम को अंजाम देगी।
मुंबई में इंडिया की बैठक में समन्वय समिति में तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह भी शामिल है, इसके अलावा जिन चार समितियों का गठन हुआ है, उसमें जदयू के चाचा नेताओं को भी स्थान दिया गया है जल संसाधन मंत्री संजय झा और राजा के संजय यादव अभियान समिति में शामिल हुए हैं सोशल मीडिया कमेटी में राजद के सुमित शर्मा, मीडिया समिति में जदयू के राजीव रंजन, मनीष कुमार और राजद के मनोज झा शामिल किए गए हैं। रिसर्च समिति में राजद के सुबोध मेहता और जदयू से कैसी त्यागी भी शामिल हुए हैं।