हरियाणा के मुख्यमंत्री इस वक्त अलग ही अंदाज में देखे जा सकते है हाल ही में उनका एक वीडियो जो सुर्ख़ियों में छाया हुआ है जिसमे उनका अंदाज खूब तारीफे बटौर रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री ने हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित किया है जिसमे वो भी कार फ्री डे मनाते हुए नजर आए। वे भी बुलेट पर अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ करनाल के एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके साथ साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी बुलेट पर ही एयरपोर्ट पहुंचे थे।
CM मनोहर लाल खट्टर ने दरअसल 23 दिन साइक्लोथॉन रैली में हरी झंडी दिखाई जिसके साथ ही उन्होंने करनाल में मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी। उन्होंने यह कहां कि जितने भी सरकारी अधिकारी है वे सभी साइकिल से ही अपने घर से कार्यालय तक का सफर तय करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे खूद भी मंगलवार को करनाल आएंगे तो वे भी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं।
करनाल में CM मनोहर लाल की इस घोषणा के बाद यह पहला कार फ्री डे है साथ ही इस दौरान तमाम अधिकारी जैसे DC अनीश यादव और SP शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं।
बता दे कि इस मुहीम से कही न कही से शहर में Pollution पर काबू पाया जायेगा साथ ही इसी के चलते जाम की स्थिति भी काम बनेगी। इस बारे में CM मनोहर लाल ने यह भी कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे।