देश रोज़ाना: आयुष्मान भारत योजना के तहत एक सितंबर तक जिला नूंह के 7,670 लोगों ने अपना ईलाज करवाया है, जिनमें 1340 लोगों द्वारा सरकारी अस्पतालों में व 6330 लोगों द्वारा निजी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज करवाया गया है उनके ईलाज पर सरकार द्वारा लगभग 26 करोड़ 43 लाख 72 हजार 180 रुपये की राशि खर्च की गई है। नूंह जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3 सरकारी व 2 निजी अस्पताल पैनल पर शामिल है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वास्थ्य योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को इस योजना की शुरूआत की थी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना जिसको आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य वंचित और शोषित गरीब परिवार जोकि इसके दायरे में आते हैं उनको प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, वे इस योजना के तहत लाभार्थी है। ऐसे लाभार्थी कार्ड धारक किसी भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल अस्पताल में जाकर अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं। इस योजना में यह पाबंदी नहीं है कि अगर लाभार्थी हरियाणा का है तो हरियाणा के ही किसी आयुष्मान भारत योजना के पैनल अस्पताल में ईलाज करवाए वह किसी भी राज्य में जाकर अपना ईलाज आयुष्मान भारत योजना के पैनल अस्पताल में करवा सकता है और इसमें परिवार के सदस्यों की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
परिवार में सभी व्यक्तियों के नाम योजना में शामिल होंगे। उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है और वे सभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि अगर जिले में उस सूची के अनुसार 6 लाख 81 हजार 24 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनने है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2 लाख 86 हजार 901 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और लगातार यह प्रयास है कि इस सूचि में शामिल व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाए। उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव अभियान 17 सितंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक मनाया जा रहा है।