IPO से कमाई करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह कंपनी हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट्स और स्टेशनरी बनाती है। कंपनी का आईपीओ 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह एक नवंबर तक ओपन रहेगा। सेलो वर्ल्ड ने अपने आईपीओ का टोटल साइज भी बढ़ाया है। इसे 1750 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1900 करोड़ रुपए कर दिया गया है। ऑफर की एंकर बुक 27 अक्टूबर को खुलेगी।
कितने के शेयर बेचेगी Cello World कंपनी
सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें प्रमोटर्स और दूसरे शेयरहोल्डर्स 5 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर बेचेंगे। यह टोटल 1900 करोड़ रुपए के होंगे। जानकारी है कि कंपनी के आईपीओ में प्रमोटर प्रदीप घीसूलाल राठौड़ 300 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। पंकज घीसूलाल राठौड़ 736 करोड़ रुपए के शेयर दांव पर लगाएंगे। इसी तरह गौरव प्रदीप राठौड़ 464 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगै। संगीता राठौड़ 200 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगी। इसके अलावा, बबिता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ दोनों ही 100-100 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।
Cello World कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
सेलो वर्ल्ड (Cello World) के 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनके पास कंज्यूमर हाउसवेयर, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स एंड स्टेशनरी और माउल्डेड फर्नीचर एंड रिलेटेड प्रॉडक्ट्स कैटेगरीज में प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो है। कंपनी ने साल 2017 में सेलो ब्रांड के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर बिजनेस में एंट्री की थी। 31 मार्च 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की पांच अलग-अलग लोकेशंस में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। दमन, हरिद्वार, बद्दी, चेन्नई और कोलकाता में कंपनी के प्लांट हैं। कंपनी राजस्थान में ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की प्रक्रिया में है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।
नौ नवंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
सेलो वर्ल्ड (Cello World) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट छह नवंबर 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 9 नवंबर 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट है, जो कि अब 91.8 पर्सेंट रह जाएगी।