दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हिन्दू आस्था का केंद्र मंदिरों के बारें में वह कुछ ऐसा बोल गए तो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था।
आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है इससे पहले भी वह हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ भड़काऊं बोल चुके है। अब एक बार फिर राजेंद्र पाल गौतम चर्चाओं में आ गए है दरअसल, दिल्ली के सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने सोनीपत के गांव लहराड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी चीजों पर भरोसा मत करों, जो आपको नुकसान पहुँचती हो।
वीडियो हो रहा वायरल
इस बात की पुष्टि एक वीडियो के जरिए हुई है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजेंद्र पाल कहते नज़र आ रहे है, कि आप ऐसी चीजों पर भरोसा मत करो जो आपको नुकसान पहुंचाती हो। उन्होंने कहा कि एक बात बताइए कि अगर कहीं मंदिर में जाने से हमारे लोगों की हत्या होती हो, अगर कहीं मूर्ति छू लेने से हमारे युवाओं से हत्या हो गई हो, तो आप ऐसी जगह क्यों जाते हो जहां आपका अपमान हो, जहां आपकी बहन-बेटी की इज्जत लूटी जाए .. जहां अपमान हो वहां जाना बंद कर दो
बीजेपी ने बोला हमला
राजेंद्र पाल गौतम के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मंदिरों में दलितों को मारा जाता है। आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर मंदिरों और हिंदुओं को गाली दी है, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाता है।