फरीदाबाद। हरियाणा पंजाबी संस्कृति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या के लिये कई राज्यों से सीधी फ्लाइट सेवा सरकार ने रातों रात शुरू की है उसी तरह सिख धर्म की आस्था को देखते हुए हजूर साहिब नांदेड़ के लिये सीधी फ्लाइट जल्द से जल्द फिर से आरम्भ करनी चाहिये। इस माँग को कई सिख नेता व पंजाबी संस्थायें बहुत बार केन्द्र सरकार से कर चुकि हैं लेकिन अभी तक यह सेवा आरम्भ नहीं हुई। हरीश आजाद ने कहा कि ज्ञात रहे कि कोविड से पहले पंजाब से सीधी फ्लाइट उपलब्ध थी लेकिन कोविड के दौरान ये उड़ाने बंद कर दी गई थी। लेकिन सिख नेताओं व पंजाबी संस्थाओं की माँग है कि अब जल्द से जल्द दिल्ली व अमृतसर से सीधी फ्लाइट आरम्भ की जाये क्योंकि हजूर साहिब सिखों के 10वें गुरू गोबिन्द सिंह जी का एक बहुत सम्मानित व ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है और दुनियाभर से लाखों तार्थयात्री यहाँ माथा टेकने के लिये जाते हैं।
मन्दिर बनते ही फ्लाइट सेवा
हरीश आज़ाद ने कहा कि कोविड के समय कई उड़ाने बंद कर दी गई थी लेकिन ज्यादातर उड़ाने फिर से शुरू कर दी गइ है लेकिन हजूर साहिब के लिये उड़ान सेवा अभी तक शुरू नहीं की गई है उन्होंने कहा कि जिस तरह है हिन्दुस्तान वासियों की प्रभूराम में आस्था को ध्यान में रखते हुए वहाँ मन्दिर बनते ही फ्लाइट सेवा शुरू की गई है उसी तरह सिख व पंजाबी समुदाय की धार्मिक आस्था व भावानाओं को ध्यान में रखते हुए वहाँ के लिये दिल्ली व अमृतसर से भी फ्लाइट सेवा शुरू करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हजूर साहिब के लिये सीधी फ्लाइट न होने के कारण तार्थयात्रियों विशेष रूप से बुजुर्गों, रोगियों और शरीरिक रूप से विकलांग संगतों को हजूर साहिब में दर्शन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी: कुलभूषण शर्मा
सभी धर्मों का एकरूप
आज़ाद ने केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि कम से कम दिल्ली और अमृतसर से दिन में एक उड़ान हजूर साहिब के लिये जल्द से जल्द आरम्भ की जाये ताकि तीर्थयात्रियों को दर्शन करने के लिये जाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान धर्मनिरपेक्ष देश है इसलिये यहाँ सभी धर्मों का एकरूप से देखना चाहिये और इस बात का ध्यान रखते हुए केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिये और तुरन्त प्रभाव से यह सेवा दिल्ली व अमृतसर से आरम्भ की जानी चाहिये उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह इसकी लिखित अपील हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ प्रदेश के गुरूद्वारा कमेटियों से हस्ताक्षर करवाकर इसका ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजेगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/