Friday, October 18, 2024
32.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANACM Flying ने पकड़ी तीन गाड़ियां, ड्यूटी मजिस्ट्रेड की निगरानी में कराई...

CM Flying ने पकड़ी तीन गाड़ियां, ड्यूटी मजिस्ट्रेड की निगरानी में कराई विडियोग्राफी

Google News
Google News

- Advertisement -

मुख्यमंत्री उडनदस्ता फरीदाबाद की टीम ने एक गुप्त सूचना पर नेशनल हाईवे स्थित गांव बंचारी के निकट एक ढ़ाबे से तीन गाड़ियों को जीएसटी चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। तीनों गाड़ी के चालक मौका देखकर गाड़ियों को छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों गाड़ियों के मालिक पर लाखों रुपए जीएसटी चोरी करने का जुर्माना लगाया है। सीएम फ्लार्इंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि तीनों गाड़ियों में से गुटखा पान मसाला के अलावा अन्य सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ियां दिल्ली से मथुरा यूपी की ओर जा रही थी। टीम ने तीनों गाड़ियों पर 59 लाख 50 हजार रुपए जुमार्ना लगाया है।

डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सूचना मिलने परसीएम फ्लार्इंग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शिव कुमार और उन्होंने ईटीओ जगमोहन यादव को छापेमारी के लिए भेजा। जिसमें उन्हें बताया कि कुछ वाहन जीएसटी की चोरी करके दिल्ली से यूपी की ओर सामान भरकर लेजा रहे है। सूचना मिलने टीम ने गांव बंचारी के निकट ढाबे पर पहुंचकर धाबी की पार्किंग में खड़े वाहनों की जांच की तीन वाहनों से जीएसटी चोरी का सामान बरामद किया।

टीम ने आरजे-14 जीएल-5948 , आरजे-14 जीपी-2553 व आरजे-14 जीएल-5953 बंद बॉडी ट्रक व कंटेनर की जांच की। तीनों गाड़ियों के चालक टीम को आता देख ढाबा से निकल गये है तथा मौका पर कोई वाहन चालक नही मिला। टीम ने जांच की तो इन तीनों गाड़ियों के Online ई-वे बिल चैक करने पर दिनांक 15 मई 2023 के बाद कोई Online ई-वे बिल जारी होना नहीं पाया गया। विभागीय ईटीओ जगमोहन यादव ने तीनों वाहनों का दिनांक 30 मई 2023 में चालान कर उन्हें जप्त कर लिया। टीम ने तीनों वाहनों को पुलिस लाईन परिसर पलवल में खडा किया है और इन वाहनों के मालिक में चालकों को इसकी सूचना दे दी है लेकिन सूचना मिलने के बाद भी अभी तक वाहनों का मालिक व चालक के पास नहीं होता है। विभागीय टीम ने इन तीनो गाडियों में पैकिंग का सामान, क्रोकरी का सामान, मसोलदार गुटखा आदि बरामद किया है। टीम ने तीनो गाडियों में मिले सामान की अलग-2 लिस्ट तैयार की है। टीम ने तीनो गाडियों में से मिले सामान का आंकलन करते हुए आबकारी एंव कराधान विभाग पलवल द्वारा लगभग 59 लाख 50 हजार का जुमार्ना लगाया है।

नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेड:

चेची ने बताया कि नौ जून को करीब 12 दिन बीत जाने उपरांत भी वाहन चालक/मालिक नहीं आये है तो इन वाहनो में कोई नशीला पदार्थ या चोरी का सामान होने की आशंका पर पलवल उपायुक्त सेड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया तथा 10 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश तहसीलदार पलवल की उपस्थिति में तीनों गाडियों की विडियोग्राफी करते हुए। एईटीओ गौरव रंजन द्वारा सीएम फ्लार्इंग के उपनिरीक्षक सतीश कुमार के साथ उपरोक्त तीनो गाडियों का भौतिक निरीक्षण किया गया। भौतिक निरीक्षण पर 12 जून को तीनो गाडियों में मिले सामान का आंकलन करते हुए आबकारी एंव कराधान विभाग पलवल द्वारा लगभग 59 लाख 50 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Yahya Sinwar: मारा गया हमास का चीफ, इस्राइल ने दिखाए सबूत!

गाजा में इस्राइली रक्षा बल (IDF) ने गुरुवार को एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाकों को मार गिराया। शुरुआत में IDF और...

INDvsNZ: दूसरे दिन गिरे 13 विकेट, कॉन्वे ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, भारतीय टीम के लिए हालात काफी खराब रहे। शुरुआती दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और दिन पूरी तरह से धुल गया। दूसरे दिन खेल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ और कुल 13 विकेट गिरे। भारतीय पारी: न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह घरेलू मैदान पर भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। हेनरी ने पांच विकेट और ओरुर्के ने चार विकेट झटके। ऋषभ पंत ने भारतीय पारी में सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी: बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टंप तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए और 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। समीक्षा: भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कॉन्वे का प्रदर्शन: डेवॉन कॉन्वे शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया। निष्कर्ष: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला ओवरकास्ट कंडीशन में गलत साबित हुआ। भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया गया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

UGC NET Result 2024: जेआरएफ के लिए 4970, पीएचडी के लिए 112070 क्वालिफाइड

NTA UGC NET Result 2024 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जून सत्र के लिए यूजीसी नेट के परिणाम (UGC NET Result 2024) आज, 18...

Recent Comments