राज्य स्तरीय जी-20 जनभागीदारी सम्मेलन करनाल में मंगलसेन Auditorium में बृस्पतिवार को कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पलवल की स्टार मेंटर एवं स्टार टीचर्स को सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जिला एफएलएन Coordinator संदीप कुमार, स्टार मेंटर डॉक्टर योगेंद्र सिंह एवं सुरेश कुमार बीआरपी, स्टार टीचर के रूप में राजेश कुमार राहुल कुमार, बिशन कुमार रहें।
स्टार मेंटर एवं स्टार टीचर में बेहतर कार्य करने वाले सभी मेंटर एवम अध्यापकों, बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल एवं जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह तंवर ने हार्दिक बधाई दी हैं और कहा है किइस तरह सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को यह राज्य स्तरीय सम्मान और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरितकरेगा अध्यापक राष्ट्र का निमार्ता होता है।