फरीदाबाद। राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता का दूसरा दिन था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल डॉ. अनूप सिंह सांगवान महिला महाविद्यालय झोझू कलां चरखी दादरी आमंत्रित थे साथ में राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ. सुनिधि उपस्थिति थी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया। आज 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची छलांग,लेमन रेस, सेक रेस का आयोजन किया गया। लगभग 150 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 450 छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें : महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
मंच का संचालन
मंच का संचालन डॉ. दिनेश कुमार जून द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अनूप सिंह सांगवान ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। संजना बी.ए द्वितीय वर्ष ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ. सुनिधि ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी तथा महाविद्यालय के प्रांगण में मजबूत, सक्षम एवं ऊर्जा से भरे हुए छात्राओं के विकास के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्ण सहयोग दिया
इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार जून, डॉ. राकेश कुमार, शालिनी तुली, ममता भारद्वाज, डॉ. कांता देवी, साधना गुप्ता, सतीश, दीपक कुमार, सुमित, पवन, विनोद ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/