Sunday, December 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमकान को खाली प्लॉट बता, निकाला 18 लाख बकाया

मकान को खाली प्लॉट बता, निकाला 18 लाख बकाया

Google News
Google News

- Advertisement -

सूचना का अधिकार अधिनियम में फरीदाबाद के एचएसवीपी के सेक्टर नौ में बने वर्षो पुराने मकान संबंधी जानकारी न देने और पिछले पचास साल से बने मकान को खाली प्लॉट बतलाने पर राज्य सूचना ओएजी हरियाणा ने दिये जिम्मेदार अधिकारियों की जांच करवा जिम्मेदारी तय करने के आदेश। साथ ही मकान की फाइल गुम हो जाने पर प्रशासक एचसवीपी को संबंधित दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने और साथ ही मकान के सभी रिकॉर्ड को पुनर्गठित करने के आदेश दिये हैं।

सेक्टर नौ निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय बहल के अनुसार उनके पिता ने वर्ष 1974 में हूडा से प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया था। आज लगभग पचास वर्ष बीत जाने पर एचएसवीपी द्वारा खाली प्लॉट पर कोई निर्माण न करने के लिए उनपर लगभग 18 लाख रुपये का बकाया निकाला है।

इस बारे अनेक आवेदन करने पर भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो अजय बहल ने संपदा अधिकारी एचसवीपी फरीदाबाद कार्यालय से इस बारे जानकारी मांगी। एक साल से भी अधिक समय तक कोई भी जानकारी न देने और इस बारे मकान का रिकॉर्ड उपलब्ध न होने का बहाना बना संबंधित द्वारा जानकारी देने में आनाकानी की जाती रही।

मामला राज्य सूचना आयोग हरियाणा में सूचना आयुक्त ज्योति अरोड़ा के पास पहुंचा। जिन्होंने मामले की सुनवाई कर इस बारे सख्त निर्देश दिए। आदेश की अनुपालन के लिए एक माह का समय दिया है।

आयोग ने इस बारे संबंधित अधिकारियों की जांच कर उनके विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ साथ मकान से संबंधित सभी रिकॉर्ड को पुनर्गठित करने के भी निर्देश दिये हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होनी निश्चित हुई है। अजय बहल के अनुसार उन्होंने एचसवीपी फरीदाबाद में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अनेक आवेदन लगाये हैं और बहुत सी खामियों को उजागर किया है। इसलिए विभाग द्वारा द्वेष की भावना से उनके मकान की फाइल जान बूझ कर गम कर दी गई है। उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

surjewala pegasus:सुरजेवाला ने पेगासस मामले में उच्चतम न्यायालय से जांच की मांग की

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला(surjewala pegasus:) ने रविवार को यह दावा किया कि अमेरिका में पेगासस स्पाइवेयर से संबंधित हालिया फैसले से यह साबित हो...

Recent Comments