पिहोवा। प्रवासी भारतीय व इंग्लैंड के साउथ हाल के विख्यात राम मंदिर के ट्रस्टी अरुण ठाकुर ने पिहोवा के धार्मिक स्थलों का दौरा किया। मां बगलामुखी, अरुणाय के शिव मंदिर व सरस्वती तीर्थ और प्राची तीर्थ के ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मंदिरों में पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही इंग्लैंड के साउथ हाल में स्थित राम मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू करेगा और भारत के कई प्राचीन मंदिरों की तर्ज पर उसे भव्य मंदिर बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड व अन्य देशों के हिंदुओं के अलावा अन्य सभी धर्मों के लोगों को भी पूजा करने व लंगर में पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कुरुक्षेत्र व पिहोवा के कई मंदिरों व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके द्वारा दिये गए सुझावों को नोट किया है। उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन भी कर चुके हैं । इंग्लैंड में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है,जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री से लेकर भारत, नेपाल ,मारिशश,इंडोनेशिया के एंबेसडर व उच्च अधिकारी शामिल हो चुके है।इतना ही नही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी तीन दिनों तक उन्होंने इंग्लैंड में भव्य आयोजन किया था व साऊथ हाल व आसपास के एरिये को सजाकर आतिशबाजी के साथ साथ शोभायात्रा भी निकाली गई थी।
यह भी पढ़ें : अटल जल एप डाउनलोड कर देख सकते हैं वाटर लेवल तथा बारिश की रिपोर्ट
भारतीय छात्रों को काम दिलाना
ठाकुर ने बताया ट्रस्ट भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के अलावा भारतीयों की हर सम्भव मदद करता है। भारतीय छात्रों को काम दिलाना, रहने व खाने की व्यवस्था के अलावा उन्हें मेडिकल सेवाएं भी देता है। उन्होंने इंग्लैंड आने वाले बेरोजगार युवाओं से कहा कि वे किसी गलत रास्ते से वहां ना आकर उचित माध्यम से ही आयें। आने से पहले कालेज व स्कूल के बारे में भी जानकारी हासिल जरूर करें। गांव धनीरामपुरा स्थित बगलामुखी मन्दिर में महंत भीमपुरी व अरुणाय में भूषण गौतम और सरस्वती तीर्थ पर आचार्य अभिषेक कुश द्वारा एनआरआई मेहमान का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर इंग्लैंड के राम मन्दिर की मीडिया कॉर्डिनेटर टीम भारतीय सदस्य सुरेशपाल राणा भी मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com