नूंह। अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम ने फर्जी क्रिकेट टीम बनाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के Blame में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने Blames के कब्जे से चार मोबाइल फोन व 7 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने Blame के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बताया कि सहायक उप-निरीक्षक गोपाल सिंह अपनी टीम के साथ गश्त में रानिका मोड़ नूहं-अलवर रोड़ मरोडा पर मौजूद था ।
फर्जी सिम का प्रयोग
उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई अजरुदीन उर्फ अजरु पुत्र मन्न व मोईन पुत्र आशु निवासीयान थानाघोड़ा जिला खैरथल राजस्थान व नाजीम खान पुत्र सुमरदीन निवासी टुंडलाका जिला नूंह फर्जी इंस्टाग्राम/फेसबुक अकाउंट व व्हाटसअप अकाउंट का प्रयोग करके पैंसिल पैकिंग की नौकरी व ड्रीम इलेवन के विज्ञापन वगैरा का झासा देकर आमजन से फर्जी व्हाटसअप अकाउंट पर चैटिंग करके व फर्जी सिम का प्रयोग करके आमजन को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके एडवांस के नाम पर फर्जी फोन-पे व गुगल-पे अकाउंट में रुपये ड़लवाकर online ठगी करते हैं । जो आज सभी झंडा पार्क नूंह शहर पर कहीं जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े हैं । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्सों को काबू किया । नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम अजरुदीन उर्फ अजरु, दुसरे ने अपना नाम मोईन, तीसरे ने अपना नाम नाजीम खान उपरोक्त बतलाया ।
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्सों के कब्जा से 04 मोबाईल फोन व 07 सिम बरामद हुई। पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में आमजन के साथ नटराज पैंसिल की पैकिंग जॉब बारे संदिग्ध चैटिंग व आड़ियो किलिप मिली, आमजन के फोटो, क्यूआर कोड़, गैलरी में संदिग्ध ड्रीम इलेवन की फोटो, संदिग्ध चैटिंग वगैरा मिली। सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त सभी आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/