सुपरस्टार धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की शादी को भले ही 40 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन आज भी उनके किस्से बेहद मशहूर हैं। ड्रीमगर्ल ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी की थी। ऐसे में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को कभी तलाक नहीं दिया था। इसके बावजूद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल करके हेमा से शादी की थी। शादी के बाद से ही हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का कभी आमना सामना नहीं हुआ। हालांकि ड्रीमगर्ल ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि शादी से पहले प्रकाश कौर से एक बार उनकी मुलाकात हो चुकी थी।
शादी से पहले धर्मेंद्र से होती रहती थी मुलाकात
रिपोर्ट्स के अनुसार कमल मुखर्जी द्वारा लिखित ‘हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल’ अपनी जीवनी में हेमा मालिनी ने बताया कि वे प्रकाश कौर से एक सोशल गैदरिंग के दौरान मिली थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रीमगर्ल धर्मेंद्र से शादी से पहले कई बार उनसे मुलाकात कर चुकी थीं। हालांकि शादी के बाद से हेमा ने धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था।
धर्मेंद्र के पहले परिवार को परेशान नहीं करना चाहती थीं
हेमा ने अपनी किताब के माध्यम से उल्लेख किया कि, मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती थीं। धर्मजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ किया है मैं उससे बेहद खुश हूँ। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई है, जैसे एक पिता निभाता है। मैं इससे बहुत खुश हूँ।
प्रकाश कौर की आज भी करती हैं इज्जत
हेमा मालिनी ने अपनी बुक में लिखा, ” मैं आज एक कामकाजी महिला हूँ और मैं अपनी गरिमा को बनाए रखने में सक्षम हूँ। मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है। मुझे लगता है कि अगर स्थिति थोड़ी सी भी इससे अलग होती तो मैं वो नहीं होती जोकि मैं आज हूँ। हालांकि इससे पहले मैने कभी प्रकाश के बारे में बात नही की लेकिन मैं उनका आज भी बहुत सम्मान करती हूँ। यहां तक की मेरी बेटियां भी उनके परिवार का बहुत सम्मान करती हैं। मेरे जीवन के बारे में दुनिया विस्तार से जानना चाहती है लेकिन यह दूसरों के जानने के लिए नही है।