Saturday, December 21, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiसाक्षी की मौत का जिम्मेदार कौन?

साक्षी की मौत का जिम्मेदार कौन?

Google News
Google News

- Advertisement -

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर शिक्षिका साक्षी आहूजा अपनी जान गंवा बैठीं। वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ की सैर पर जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन पकड़ने वहां पहुंचीं थीं। राष्ट्रीय राजधानी के प्रीत विहार निवासिनी साक्षी जैसे ही स्टेशन के गेट नंबर दो से दाखिल होने के बाद परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड का डिवाइडर पार करके हाई मास्ट लाइट पोल के पास पहुंचीं, वहां भरे पानी में उन्हें करंट लगा और वह गिर पड़ीं। यह देखकर वहां मौजूद टैक्सी-कैब चालक तुरंत दौड़ पड़े, लेकिन वे साक्षी को करंट की चपेट से निकाल नहीं सके। मालूम हो कि अभी दो माह पहले यहीं पर जितेंद्र नामक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो चुकी है।

आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह डंडे, कंबल व बेल्ट के सहारे साक्षी को पानी से बाहर निकाला और लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खैर, होनी को भला कौन टाल सकता है! लेकिन अगर एहतियात बरते जाएं, तो ऐसे हादसों से किसी हद तक बचा जरूर जा सकता है। दु:खद तो यह है कि रेलवे प्रशासन के आला अफसर मामले को लेकर अपनी लापरवाही स्वीकार करने के बजाय दीगर विभागों के सिर ठीकरा फोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मालूम हो कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना तकरीबन पांच लाख यात्री आते हैं और यहां से तीन सौ से ज्यादा ट्रेनों का प्रतिदिन संचालन होता है। 16 प्लेटफॉर्म व दो निकास, अजमेरी गेट एवं पहाड़गंज वाले इस विशाल स्टेशन के पास अच्छा-खासा बजट और समुचित संसाधन हैं। यहां की नियमित आय भी लाखों में है, लेकिन सुरक्षा एवं सुविधाओं के मामले में प्रबंधन शून्य है।

पिछले काफी दिनों से इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के दावे किए जा रहे हैं, योजनाएं बन रही हैं, केंद्र और दिल्ली सरकार पूरा सहयोग देने का वादा भी कर चुकी हैं। लेकिन, रेलवे प्रशासन के नकारापन के चलते आएदिन हादसे हो रहे हैं। हर मामले के बाद एक कमेटी बनाकर जांच सौंप दी जाती है और रिपोर्ट आने के बाद लीपा-पोती कर दी जाती है। साक्षी के मामले में भी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अब देखना यह है कि उसकी रिपोर्ट कब तक आती है और उस पर क्या कार्यवाही होती है।

संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

PM मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, भविष्य की साझेदारी पर चर्चा की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले, उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत के...

Tamil Nadu: दानपात्र में गिरा आईफोन, मंदिर का लौटाने से इनकार, मंत्री भी बोले- अब ये भगवान का

तमिलनाडु के एक मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक भक्त का आईफोन गलती से दानपात्र (हुंडियाल) में गिर गया। इस...

Kashmir Mehbooba:महबूबा मुफ्ती ने कहा, कश्मीरी शॉल हमारी पहचान है

जम्मू-कश्मीर (Kashmir Mehbooba:)की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी शॉल पर जीएसटी में प्रस्तावित बढ़ोतरी से...

Recent Comments