चटनी हर किसी को बेहद पसंद होती है लोग एक बार को सब्ज़ी खाने से मना कर सकते है लेकिन चटनी हर किसी को पसंद होती है आपने प्याज और लहसुन की चटनी तो बहुत खाई होगी लेकिन क्या कभी मूंगफली की चटनी (Peanut and green chilli chutney) खाई है अगर नहीं तो चलिए जानते है ये कैसे बनती है –
महारष्ट्र में मूंगफली की चटनी (Chutney) बेहद पसंद की जाती है वहां लोग इसे ठेचा कहते है ऐसे में अगर आपको भी चटपटी और तीखी चटनी खाने का शोक है तो आप इस चटनी (Chutney) का स्वाद चख सकते है ये स्वाद में इतनी स्वादिष्ट होती है कि आप इसके आगे अपनी मनपसंद सब्ज़ी को भूल जाएंगे। सभी लोगों की अपनी अलग पसंद होती है ऐसे में आप महाराष्ट्र की फेसम डिश आप अपने घर की रसोई में कैसे बनाएं चलिए जान लेते है
यह भी पढ़ें : जून की तपती गर्मी में ये जगहें देंगी ठंडक का एहसास, आज ही बनाएं घूमने का प्लान
मूंगफली की चटनी बनाने के लिए सामग्री
1 – हरी मिर्च – 10 से 12
2 – लहसुन – 10 से 12
3 – मूंगफली – 1/2 कप
4 – नमक स्वाद अनुसार
5 – जीरा – 1 चम्मच
6 – सरसों का तेल -1 चम्मच
बनाने की विधि
सबसे पहले जान लें कि आप इस मिर्ची ठेचा को बनाने के लिए किसी भी तरह की हरी मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप खाना पसंद करते है। अब सबसे पहले गैस ऑन करके एक पैन में में 1 चम्मच सरसों का तेल डाले। जैसे ही तेल गरम हो जाएं उसमें 1 चम्मच जीरा और 10 से 12 लहसुन डालें और इसे हल्का रंग आने तक भूनें। फिर इसमें 10 से 12 हरी मिर्च, आधा कप मूंगफली (Peanut) और नमक डालकर धीमी आंच पर रख दें। जब ये सब हल्का ब्राउन होने लगे तब गैस बंद कर दें।
अब इस भूनी हुई सभी सामग्रियों को मिक्सी में डालकर पीस लें। अगर आपके घर में ओखली है तो आप उसके इस्तेमाल से इसे कूटकर दरदरा पीस सकते है। अब इतना करने के बाद आपकी मिर्ची ठेचा तैयार है आप इसे एक बड़े बाउल में निकाल लें और रोटी या फिर दाल चावल के साथ इसके चटपटे स्वाद का मजा लें।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/