Hina Khan Breast Cancer : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक पोस्ट शेयर (Post Share) किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर है। हिना ने अपने पोस्ट में लिखा है, सभी को नमस्कार! कई ऐसी अफवाहें आई थीं जिसपर मैं बात करना चाहती हूं। मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ एक जरूरी बात करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर (Stage Three Breast Cancer) का पता चला है।
स्टार हैं हीना खान
बता दें कि हीना खान मनोरंजन जगत का एक जाना-माना नाम है। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के अलावा पंजाबी फिल्मों और कई एल्बम में नजर आ चुकी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज (Hina Khan Breast Cancer) पर हैं। उनकी इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस निराश नजर आ रहे हैं।
हिना ने आगे लिखा है- वह इस गंभीर बीमारी का ट्रीटमेंट करा रही हैं और वह अब ठीक हैं । उन्होंने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उनका इलाज पहले ही शुरू हो चुका है। हिना ने अपने फैंस से इस बारे में गोपनीयता रखने की अपील की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे दुआ करें कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।
इन्होंने दी ब्रेस्ट कैंसर को मात
छवि मित्तल : टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर साल 2022 में डिटेक्ट हुआ था। एक्ट्रेस ने छह घंटे की सर्जरी के बाद कैंसर से जंग जीत ली थी।
महिमा चौधरी : साल 2022 में ही एक्ट्रेस महिमा चौधरी को भी यह जानलेवा बिमारी हुई थी। इलाज के बाद वह अब पूरी तरह से ठीक हैं।
बारबरा मोरी : फिल्म काइट्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस बारबरा मोरी को 29 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। वह भी अब पूरी तरह से ठीक हैं।
मुमताज : 60-70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज (Actress Mumtaj) को 2002 में यह बिमारी हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 50 साल थी। इस बिमारी को वह भी मात दे चुकी हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/