राजस्थान (delhi election:)के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक बेहतर विकल्प के रूप में उभर रही है और विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी।
संवाददाताओं (delhi election:)से बातचीत के दौरान पायलट ने कहा, “हमने जनता से कुछ गारंटियां दी हैं। दिल्ली की जनता अब भी शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के विकास कार्यों को याद करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर बात करते हुए पायलट ने कहा कि जब यह गठबंधन बना था, तब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एकजुट किया था, और इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए थे। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूती से खड़ा है।”
गौरतलब है कि सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।